बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: हरिवंशपुर में 50 बच्चे फिर पड़े बीमार, डॉक्टर कर रहे इलाज - medical camp is running in vaishali hariwanshpur village

कुछ दिनों से यह गांव बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गांव के लोगों ने चमकी से हो रही मौतों पर सासंद से लेकर विधायक तक को घेरा था.

इलाज कर रही डॉक्टर

By

Published : Jun 27, 2019, 11:09 PM IST

वैशाली: जिला का हरिवंशपुर गांव एक बार फिर चर्चा में है. इसबार यहां के 50 बच्चों में बुखार की शिकायत मिली है. मालूम हो कि चमकी बीमारी के बाद से यहां लगातार मेडिकल कैम्प चलाए जा रहे हैं. रोजाना बच्चों की जांच की जा रही है.
डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों में चमकी के लक्षण नहीं पाए गए हैं. सभी को सामन्य बुखार है. इसके लिए उन्हे दवाई और सिरफ मुहैया करा दिए गए हैं.

डॉक्टर का बयान

चर्चा में है हरिवंशपुर
कुछ दिनों से यह गांव बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गांव के लोगों ने चमकी से हो रही मौतों पर सासंद से लेकर विधायक तक को घेरा था.

सासंद से नाराज ग्रामीण
गवानपुर प्रखंड हरिवंशपुर गांव में चमकी पीड़ित बच्चों का हाल जानने पहुंचे लालगंज के स्थानीय विधायक राज कुमार साह को लोगों ने बंधक बना लिया था. वहीं, इसी बीच हाजीपुर सांसद पशुपति कुमार पारस भी हरिवंशपुर गांव पहुंचे हुए थे. दोनों जनप्रतिनिधियों के पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने सांसद और विधायक को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया.

इलाज कर रही डॉक्टर

7 बच्चों की हुई थी मौत
बता दें कि यह वही हरिवंशपुर गांव है, जहां चमकी बुखार से 7 बच्चों की मौत के बाद दहशत फैल गई है. गांववाले अब घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं. जिससे सरकार और प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details