बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो साल के भांजे को मारी गोली, बहन के प्रेम विवाह से था नाराज

बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने अपने दो साल के भांजे को गोली मारी. जख्मी भांजे का इलाज पटना एनएमसीएच में चल रहा है. दो साल के दिलखुश को पैर में गोली लगी है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.

वैशाली में भांजे को मारी गोली
वैशाली में भांजे को मारी गोली

By

Published : Aug 31, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 2:26 PM IST

वैशाली: बिहार केवैशालीमें एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक मामा ने अपने ही दो साल के भांजे को गोली मारकर (maternal uncle shot nephew in vaishali) जख्मी कर दिया. खबर राघोपुर से है, जहां रूस्तमपुर ओपी के सैदाबाद जेटली में बहन के प्रेम विवाह से नाराज चल रहे भाई ने बुधवार को अपने दो वर्षीय भांजे को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया हैं. जख्मी भांजे का इलाज पटना एनएमसीएच में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में युवक की गोली मारकर हत्या, दुकान बंदकर लौट रहा था घर

घायल बच्चा एनएमसीएच रेफरःराघोपुर के रूस्तमपुर ओपी के सैदाबाद जेटली में बहन के प्रेम विवाह से नाराज चल रहे भाई ने अपने दो वर्षीय भांजे को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. गोली लगने से जख्मी दिलखुश कुमार को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर राघोपुर में भर्ती कराया गया. यहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच पटना रेफर कर दिया. जख्मी को जांघ में गोली लगी है. बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

क्या है मामला: रुस्तमपुर निवासी वकील राय की पुत्री रेशमी कुमारी ने 2020 में सैदाबाद जेटली निवासी पांचू राय के पुत्र संतोष कुमार से प्रेम विवाह किया था. रेशमी के लव मैरिज से उसका भाई संतोष नाराज चल रहा था. घटना के संबंध में जख्मी बच्चे के चाचा ने बताया कि मेरे चचेरे भाई संतोष कुमार ने रुस्तमपुर पंचायत के वकील राय की पुत्री रेशमी से शादी कर ली थी. घटना के दिन जख्मी के मामा संतोष कुमार दिलखुश को मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले जा रहा था. बालक को लेकर भागते देख ग्रामीणों ने उसे खदेड़ा तो उसने बाइक के नीचे बच्चा को छोड़कर उसके जांघ में गोली मारते हुए फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में जख्मी बच्चे को इलाज के लिए फतेहपुर राघोपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है.

मामा के साथ खेलने में गोली लगने की चर्चाः इस विषय में रुस्तमपुर ओपी प्रभारी शुभ नारायण यादव ने बताया कि एक सूचना खेलने के दौरान गोली लगने की आरही है. कुछ लोगों ने कहा कि मामा अपने भांजे के साथ खेल रहा था और खेलने के लिए मामा ने अपनी पिस्तौल भांजे को दे दी थी. खेलने के क्रम में गोली चल गई और भांजे के पैर में गोली लगी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. भांजे को गोली लगा देख मामा घबरा गया और वह मौके से पिस्तौल लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम गई थी. घटनास्थल से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. जख्मी बच्चे का इलाज पटना में चल रहा है. उसके पैर में गोली लगने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसमामले को लेकर कोई भी आवेदन अब तक नहीं आया है, जिससे स्पष्ट हो सके कि मामा ने ही गोली मारी है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी की जाएगी. पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम गई थी. घटना स्थल से कुछ भी बरामद नही किया गया है. जख्मी बच्चे का इलाज पटना में चल रहा है उसके पैर में गोली लगने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले को लेकर कोई भी आवेदन अब तक नही आया है."- शुभ नारायण यादव, रुस्तमपुर ओपी प्रभारी

ये भी पढ़ेंःबहन से बात नहीं करवाना साली को पड़ा महंगा.. सनकी जीजा ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

Last Updated : Aug 31, 2022, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details