वैशाली:बिहार के वैशाली में रोजगार की मांगको लेकर युवाओं ने प्रदर्शन (Youth Protested Demanding Employment in Vaishali) किया. बेरोजगारी के मुद्दे पर युवा जन शक्ति पार्टी (Yuva Jan Shakti Party) के युवा कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरा है. इसके लिए पार्टी के दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं ने मुंडन करा कर, बिहार सरकार का कड़ा विरोध किया. सामूहिक मुंडन के इस कार्यक्रम में कई पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया. पार्टी का आरोप है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के घोषणापत्र में रोजगार की बात कही गई थी. इसे पूरा नहीं करने के बाद पार्टी को बिहार सरकार नींद से जगाने के लिए इस तरह के सामूहिक मुंडन कार्यक्रम को करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-बोले तेजस्वी- 'रंग हो नौकरी रोजगार का, नए विकसित बिहार का'
रोजगार के मुद्दे पर युवाओं ने सरकार को घेरा:मुंडनकार्यक्रम में युवा जन शक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं के आलवा, इंजीनियरिंग, सिपेड पास छात्रों के साथ-साथ अन्य छात्रों ने भी भाग लिया. युवा जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धीरज कुमार राय ने कहा कि वर्तमान सरकार, रोजगार देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. बेरोजगारी अपने चरम पर है.
सामूहिक मुंडन कराकर किया सरकार का विरोध:'एक तरफ महंगाई की मार, ऊपर से बेरोजगारी ने युवाओं की कमर तोड़ रखी है. 19 लाख रोजगार का घोषणा, चुनाव के समय एनडीए सरकार द्वारा किया गया था. लेकिन डेढ़ वर्ष से ज्यादा हो गए, अब तक रोजगार के मामले में सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. वर्तमान सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है. चुनाव आयोग को सभी दलों के द्वारा चुनाव के समय किए गए, घोषणा को पूरा न करने की सूरत में अगले चुनाव में लड़ने से रोक लगा देना चाहिए. सामूहिक मुंडन कार्यक्रम से अगर सरकार पर असर नहीं पड़ेगा तो हम लोग बेरोजगारी मार्च निकालेंगे. साथ ही कई अन्य तरह के कार्यक्रम कर, सरकार को घेरने का काम करेंगे.'- धीरज कुमार राय, राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा जनशक्ति
युवा जनशक्ति पार्टी ने सरकार को घेरा:युवा जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वे कहा कि बिहार इन दिनों कई समस्याओं से रूबरू हो रहा है. शराबबंदी को सफल बनाना, अपराध को रोकना, महंगाई पर नियंत्रण करना और रोजगार को बढ़ावा देना मुख्य रूप से शामिल है. जाहिर है ऐसे में विपक्ष किसी भी मोर्चे पर, सरकार को घेरने से नहीं चूकना चाहिए.
ये भी पढ़ें-उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले- 'बिहार में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को लेकर सरकार गंभीर'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP