वैशालीः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इसको लेकर राज्य के अलग-अलग जगहों पर बने मतदान केंद्र पर वोटर्स अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी बीच वैशाली जिले के हॉट सीट राघोपुर में एक महिला पहली बार अपने ससुराल में वोट करने पहुंची.
ससुराल में पहली बार वोट करने पहुंची महिला, बोलीं- युवा का विकास करने वाले को मेरा वोट
वैशाली के राघोपुर में एक शादीशुदा महिला पहली बार अपने ससुराल में वोट करने पहुंची.
"मतदान करना हमारा अधिकार है. हर किसी को वोट करना चाहिए. जो लोग युवा का विकास करे उसे ही वोट करना चाहिए. यह दूसरी बार है जब मैं वोट कर रही हूं पहली बार मायके में रहकर वोटिंग की थी". - महिला वोटर
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग जारी है. बिहार के 17 जिलों की 94 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई है. इन विधानसभा में सीटों पर जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रही है. कुल 1 हजार 463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता ईवीएम में कैद कर रही है.