वैशाली: जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में विवाहिता की चाकू गोदकर हत्याकर दी गई. विवाहिता की हत्या की खबर की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं मामले में आरोपी भैंसूर मौके से फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें : वैशाली: स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, रुपये का थैला लूटकर फरार
घरेलू विवाद में हत्या
दरअसल, हाजीपुर अनुमंडल के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित बरई टोला में घरेलू विवाद में भैंसूर राजीव ने अपने छोटे भाई की पत्नी रागनी देवी की चाकू गोद गोद कर हत्या कर दी. ग्रामीणों के द्वारा महिला की हत्या करने की सूचना औद्योगिक थाना को मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची तब तक हत्यारा जेठ फरार हो चुका था वहीं पुलिस ने पति समेत सास और जेठानी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : वैशाली: सुल्तानपुर दलित बस्ती में लगी आग, 9 घर जलकर राख
आरोपी भैंसूर मौके से फरार
वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. औधोगिक थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतक महिला के पति ने अपने बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पति के मुताबिक 4 दिन पूर्व घरेलू मामले को लेकर बड़े भाई से विवाद था इसी कारण उसने अपने बड़े भाई पर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. वहीं, मृतक के पति का बड़ा भाई मौके से फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.