बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, पिता के साथ पति गिरफ्तार - Married woman murdered in Vaishali

औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी यूसुफपुर में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Aug 20, 2020, 12:26 PM IST

वैशालीः जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी यूसुफपुर में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतिका शोभा देवी के मायके वालों की मानें तो शादी के बाद से ही लड़का पक्ष की ओर से लगातार पैसे का डिमांड किया जा रहा था, मांग पूरी नहीं होने पर लड़की को प्रताड़ित किया जाता था. पति पिछले कुछ दिनों से व्यवसाय के लिए 1 लाख रुपए की मांग कर रहा था.

ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या का आरोप
शोभा देवी के भाई ने बताया कि उसका परिवार फिलहाल पैसे देने में समक्ष नहीं था. इस वजह से महिला के ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने शोभा के पति और ससुर सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शोभा के साथ पहले मारपीट की गई. फिर गला दवाकर उनकी हत्या कर दी गई.

पेश है रिपोर्ट

पति और ससूर गिरफ्तार
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई करते हुए शोभा के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया. शोभा के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैंं.

बता दें कि जिले में 24 घंटे पहले दहेज के लिए महिला को गुम कर देने का मामला सामने आया था. पुलिस अभी उसके दोषियों को पकड़ी भी थी कि दहेज के लिए महिला की हत्या की वारदात हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details