वैशाली: जिले के सरसई गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
वैशाली: विवाहिता की दहेज के लिए हत्या, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप - वैशाली में अपराध
मृतक के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही अमरनाथ साहनी अपनी पत्नी रानी देवी को दहेज को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. उसके पति और ससुराल के अन्य सदस्यों ने मिलकर रानी को जहर देकर मार दिया.
मामला जिले के सराय थाना क्षेत्र के सरसई गांव का है. मृतका के परिजनों ने बताया कि रानी देवी की शादी 10 साल पहले अमरनाथ साहनी से हुई थी. शादी के बाद से ही अमरनाथ साहनी अपनी पत्नी रानी देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. उसके पति और ससुराल के अन्य सदस्यों ने मिलकर रानी को जहर देकर मार दिया. उसकी दो बेटे और एक बेटी है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.