बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला हाजीपुर, घर में दुबके लोग - कई राउंड फायरिंग

हाजीपुर के एक मुहल्ले में करीब आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आए उपद्रवी तत्वों जमकर बवाल काटा. बागमली मोहल्ले में एक घर पर अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई.

बरामद खोखे के साथ पुलिस

By

Published : May 18, 2019, 10:09 AM IST

वैशाली: हाजीपुर के बागमली मोहल्ले में एक घर में करीब 6 की संख्या में आए अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज से लोग घरों में छुप गए. कुछ देर के लिए इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि कई राउंड फायरिंग करने के बाद उपद्रवी तत्व मौके से भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से 8 खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
घटना के पीछे जमीन पर कब्जा किए जाने का मामला बताया जा रहा है. ऐसे में नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पूर्व में कुछ लोगों ने उन पर घर बेचने का दबाव बनाया था. जिसे उन्होंने इंकार कर दिया था. इसके बाद अपराधियों द्वारा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी.

बरामद खोखा

परिजनों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
इस बावत पीड़ित का कहना है कि मामले की लिखित सूचना नगर थाना से लेकर पुलिस की सभी वरीय पदाधिकारी तक को दे दी गई थी. बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई करवाई नहीं की गई है. जिसका परिणाम आज इस घर के सदस्यों को भुगतना पड़ा.

छत पर गोलियों के निशान

जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद गृहस्वामी के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details