वैशाली:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर पुलिस (Police) इन दिनों बैकफुट पर है. यही कारण है कि वैशाली पुलिस (Vaishali Police) ने भी शराब (Wine) के विरुद्ध अपनी किए गए कार्रवाई की एक सूची जारी की है. हालाकि सूची 1 नवंबर से 12 नवंबर तक के बीच की है लेकिन आंकड़ों पर अगर गौर करें तो कार्रवाई के लिहाज से इसे बढ़िया कहा जा सकता है. पुलिस के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल प्रतिवेदन कांडों की संख्या 108 है.
ये भी पढ़ें-समीक्षा बैठक से पहले तेजस्वी ने नीतीश से पूछे 15 सवाल, क्या मिलेंगे जवाब?
बरामद देसी शराब की मात्रा 2,945 लीटर से ज्यादा है. विदेशी शराब की मात्रा 5,149 लीटर से ज्यादा है. कुल बरामद शराब की मात्रा 8,095 लीटर से ज्यादा है. वहीं, कुल गिरफ्तारी 176 लोगों की है. इसके साथ ही पुलिस एवं उत्पाद विभाग के संयुक्त छापेमारी के दौरान महनार हाजीपुर मुख्य सड़क पर खिलवट गांव के नजदीक एक 10 चक्का ट्रक बरामद किया गया. ट्रक से बरामद विदेशी शराब की मात्रा 7455 लीटर से ज्यादा है. अकेले इसी खेप में पकड़े गए शराब की ब्लैक मार्केट में कीमत डेढ़ करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, आरोपी पहले भी इसी मामले में जा चुका है जेल
वैशाली पुलिस शराब माफिया के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. बात करें वैशाली के उन क्षेत्रों की जहां सबसे ज्यादा कच्ची शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री है तो उनमें दो इलाके सबसे प्रमुख बताए जा रहे हैं एक राघोपुर का दियारा क्षेत्र है. यहां से पटना और वैशाली दोनों जुड़े हुए हैं वही दूसरा क्षेत्र है लालगंज के बसंता घाट सहित अन्य क्षेत्र जहां वैशाली और शहर के बीच में बहने वाली गंडक नदी है. यही कारण है कि जब वैशाली पुलिस छापेमारी करने जाती है तो शराब कारोबारी सारण की ओर आ जाते हैं और जब सारण पुलिस छापेमारी करने आती है तो अवैध शराब के धंधेबाज वैशाली की ओर शिफ्ट कर जाते हैं.