वैशाली:बिहार के वैशाली में प्रसाद खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार (Many people sick after eating prasad in Vaishali) हो गए.पातेपुर प्रखंड के महती धर्मचंद पंचायत में विषाक्त प्रसाद ग्रहण करने से 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं. ज्यादातर बीमार लोगों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. वहीं कई लोगों का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बिशुनपुर गोविंद गांव के विमल राय के घर में 10 जून को सत्यनारायण भगवान की पूजा की गई थी. जिसके बाद पूजा का प्रसाद खाने के तुरंत बाद ही 5 से 6 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे. वहीं कई लोग आंशिक रूप से बीमार पड़ गए थे.
ये भी पढ़ें-
विषाक्त प्रसाद खाने से कई लोग बीमार:लेकिन इसके 1 दिन बाद अचानक 7 बच्चों समेत 126 लोगों की हालत बिगड़ने लगी तो सभी को अलग-अलग जगह पर उपचार के लिए जाना पड़ा. 50 से ज्यादा मरीज पातेपुर तीसीता महुआ रेफरल अस्पताल में तो कई अन्य 50 से ज्यादा बीमार निजी अस्पतालों में भर्ती हुए. बताया जाता है कि शादी समारोह से पहले होने वाले सत्यनारायण भगवान के पूजा का प्रसाद खाने से लोगों को फूड प्वाइजनिंग हुई है. स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक गरीब नाथ ठाकुर ने बताया कि उनके पास 50 से ज्यादा लोग इलाज के लिए आ चुके हैं. सभी की स्थिति खतरे से बाहर है.