बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Road Accident: बस ने टैंकर में मारी टक्कर, चालक सहित कई यात्री घायल, ओवरटेक करने में हादसा - Vaishali News

बिहार के वैशाली में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में तेल टैंकर में पीछे से मारी टक्कर मार दी. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, जिसमें चालक की स्थिति गंभीर बनी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 28, 2023, 3:44 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में सड़क हादसे (Road accident in Vaishali) में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिसमें करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना जिले के हाजीपुर महात्मा गांधी सेतु पुल की है. घटना उस वक्त हुई जब यात्री से भरी बस आगे चल रहे तेल के टैंकर में टक्कर मार दी. आनन फानन में पुलिस के द्वारा सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःRoad Accident In Chapra: पोस्टमार्टम कराकर लौट रहे चौकीदार और नाती की शादी में जा रही महिला की मौत

ओवरटेक करने में हुआ हादसाः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सरकारी बस पटना के गांधी मैदान से पैसेंजर लेकर मुजफ्फरपुर आ रही थी. महात्मा गांधी सेतु पुल के 14 नंबर पाया के पास बस आगे चल रहे एक टैंकर से ओवरटेक करने लगी. इसी चक्कर में बस ने टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें चालक सहित एक दर्जन यात्री घायल हो गए.

बस चालक की स्थिति गंभीरः हादसे के बाद महात्मा गांधी सेतु पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को किनारा किया. हाजीरपुर सदर अस्पताल में भर्ती चालक गुड्डू कुमार ने बताया कि एक टैंकर वाला आगे था. वह अचानक से ब्रेक ले लिया था. जिस कारण मेरी बस जा टकराई. बस पटना गांधी मैदान से मुजफ्फरपुर के लिए चली थी. चालक वीरेंद्र कुमार को पटना रेफर किया गया है.

"एक टैंकर वाला आगे था वह सीधे ब्रेक ले लिया था. सरकारी बस ड्राइवर साहब चला रहे थे. ब्रेक लेने से ठोकर मेरी बस टकरा गई. बस पटना गांधी मैदान से खुली थी, मुजफ्फरपुर जा रही थी. घटना पटना गांधी सेतु पुल पर हुआ है"- गुड्डू कुमार, उप चालक

"ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी है. कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनको सदर अस्पताल भेजा गया है. बस को तुरंत ही साइड करवा कर यातायात चालू करवा दिया गया था."- सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details