वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में लालगंज में रोड रेज (ओवरटेकिंग) के विवाद में दो पक्षों के बीच कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा (Many People Injured During Road Rage In Vaishali) चलता रहा. ओवरटेकिंग को ले सड़क पर हुए विवादको सुलझाने पुलिस दोनों पक्षों को लालगंज थाने ले गयी. थाने में भी पुलिस इंस्पेक्टर के सामने ही दोनों पक्ष कई बार आपस में भिड़ गये. मारपीट में 6 से ज्यादा लोग घायल होने की बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें-Road Rage in Aurangabad: ओवरटेक करने पर मारपीट, एक की मौत कई घायल
घटना का कई वीडियो भी सामने आया है. वीडियो लालगंज इंस्पेक्टर आवास के ठीक सामने सड़क पर की बतायी जा रही है, जहां लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई है. घटना में चाकूबाजी की बात भी बतायी जा रही है. विवाद के कारण लालगंज थाना रोड काफी देर तक रणक्षेत्र बना रहा. घटना के बाद मौके से किसी ने मोबाइल से पुलिस को इसकी जानकारी दी.सूचना पर लालगंज थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत किया और दोनों ही पक्षों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. मामले में दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट सहित कई अन्य आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया है.दोनों पक्ष लालगंज के लोग बताए जा रहे हैं.