वैशालीःबिहार के वैशाली जिले के मिट्टी धंसने से एक महिला की मौत (One Died Due to Mudslide In Vaishali) हो गई. वहीं 2 महिलाएं और एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है. हादसा जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर के पास नदी किनारे हुआ है. सभी पीड़ित लोग मधुरापुर दलित बस्ती के निवासी बताये जा रहे हैं. हादसे के समय मौके पर 20 महिलाएं मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें-आरा में दर्दनाक हादसा, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, चार की मौत
हादसे में स्थानीय मोहन पासवान की पत्नी सोनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सुबोध पासवान की पुत्री निभा कुमारी, अशर्फी पासवान की पत्नी तेतरिया देवी सहित एक वृद्ध महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिदुपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है. बिदुपुर थाना अध्यक्ष धनंजय पांडे ने बताया हादसे के कारण मिट्टी धसना बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, घर लिपाई-पुताई के लिए गांव की महिलाएं और बच्चियां लाल मिट्टी लाने नदी किनारे गई थी. वहां पहले से ही 10 से 15 फीट अंदर तक मिट्टी निकाला जा चुका था. सभी उसी में नीचे बैठकर मिट्टी निकाल रही थी. इसी बीच ऊपरी हिस्से से एक बड़ा मिट्टी का चट्टान गिरा और सभी महिलाएं उसकी चपेट में आ गई और यह हादसा हो गया.
हादसे में चार महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हुई, जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नदी घर के लिपाई-पुताई के लिए किनारे से मिट्टी लाना दिनचर्या का हिस्सा है. सुविधा के लिए महिलाएं एक ही जगह पर सीधे गड्ढा करते हुए मिट्टी थोड़ी-थोड़ी मात्रा में निकाल कर घर ले जाती हैं. इसी क्रम में एक अच्छा खासा अंदर ही अंदर खाली जगह बन जाता है. अंदर ही अंदर खाली हिस्सा का ऊपर में दरार के कारण धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है, वह कभी-कभी छोटे-बड़े आकार में नीचे धंस जाता है. इस हादसे में भी कुछ ऐसा ही हुआ.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP