हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में 19 बच्चों को मानव तस्करों से बचाया गया (Many Children Rescued from Human Traffickers in Vaishali) है. कर्मभूमि एक्सप्रेस से मानव तस्करी किए जा रहे 19 बच्चों को रेस्क्यू कर बचाया गया है. इन सभी बच्चों को कटिहार व पूर्णिया से पंजाब लेकर मानव तस्कर जा रहे थे. जहां इनसे अवैध रूप से लेबर का काम और गैर कानूनी कार्य कराए जाने की बात सामने आई है. बचपन बचाओ आंदोलन के दिल्ली स्थित ऑफिस के कंप्लेंट सेल में गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में बच्चों को पंजाब ले जाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में जिला पार्षद पर जानलेवा हमला, गाड़ी बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
बचपन बचाओ आंदोलन के बिहार स्टेट कोऑर्डिनेटर अरजीत अधिकारी को इसकी जानकारी मिली. उन्होंने रेलवे के चीफ कमिश्नर से बात कर मामले को आगे बढ़ाया. इस विषय में अर्जित अधिकारी ने बताया कि 19 बच्चों को रेस्क्यू कर बचाया जा सका है. इन सभी बच्चों को बेहद चालाकी से न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस के 6 से 7 बोगियों में भीड़ का हिस्सा बना कर कर ले जाया जा रहा था. सभी बच्चों को रेस्क्यू का बचा लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बच्चों की निशानदेही पर मौके से 8 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.