वैशाली:बिहार के वैशाली के हाजीपुर में साधु बनकरहिंदू समाज की भावना से खिलवाड़ करने वाले पांच संदिग्ध मुस्लिम युवकों को (Many Suspicious Persons Arrested In Hajipur) पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. नगर थाना क्षेत्र के कदम घाट पर सुबह-सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सभी संदिग्धों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. इनके पास से दो आधार कार्ड और चार मोबाइल भी बरामद किया गया है. सभी संदिग्ध उत्तर प्रदेश के रहनेवाले बताए जा रहे हैं जो सावन के महीने में हिन्दू के भेष बदलकर बसहा बैल लेकर मोहल्लों में घूमते थे और भिक्षाटन करते थे.
ये भी पढ़ें-PFI की देश विरोधी गतिविधियों का खुलासा, पटना के फुलवारी शरीफ से दो संदिग्ध गिरफ्तार
मुसलमान युवक हिंदू बनकर मांग रहे थे भिक्षा :बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह ने आरोप लगाया है कि कई दिनों से ये लोग साधु का वेश धारण कर मोहल्लों में घूम रहे थे. सभी बसहा बैल लेकर गली-गली घूमते थे और लोगों से पैसा या अनाज मांगते थे. जिनके बारे में सूचना मिली की सभी हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है. जिसकी पड़ताल की गई और आज सभी को पकड़ लिया गया. आर्यन सिंह ने यह भी आरोप लगाया है की सभी रोहिंग्या मुसलमान हैं जो किसी न किसी संगठन से जुड़े है और साजिश के तहत जिले में घूम रहे है. हालांकि पकड़े गए संदिग्धों ने बताया कि भीख मांगकर वह अपना गुजारा करने के लिए साधु का रूप धारण किए थे.
सभी युवक साधु के वेश में मांगते थे भिक्षा :बताया जा रहा है की इस तरह का काम करने वाला एक पूरा ग्रुप है जो कई जिलों में इसी तरह साधु बनकर घूमते हैं. यह भी बताया जा रहा है कि हाजीपुर में भी कई जगहों पर और भी लोग है जो मुस्लिम है, लेकिन साधु के वेश में घूम-घूम कर भीख मांगने का काम करते हैं. बहरहाल पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ करने में जुट गई है. इस विषय में नगर थाना के दारोगा नंदलाल राम ने कहा कि-'पकड़े गए लोगों के पास से पांच मोबाइल और दो आधार कार्ड बरामद हुआ है. इन सभी को जांच के लिए थाने पर ले जाया जा रहा है.'
'पकड़े गए सभी बांग्लादेश से आए रोहिंग्या मुसलमान हैं. जो हमारे आस्था को आहत करने के लिए और साजिश करने के लिए आए हैं. शक होने पर जब इनसे पूछताछ किया गया तो यह सभी आनाकानी करने लगे, इसके बाद जब जांच की गई तो पता चला यह सभी हिंदू के भेष में मुसलमान हैं. जो बसहा के साथ घूम रहे हैं, यह आतंकी साजिश की योजना में हो सकते हैं'- आर्यन सिंह, हिंदू नेता