बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में गंगा के बाद अब गंडक नदी का बढ़ रहा जलस्तर, हाजीपुर के कई इलाके बाढ़ की चपेट में

गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से हाजीपुर के कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं, बाढ़ की सूचना मिलते ही नगर परिषद के सभापति किरण देवी और वार्ड पार्षद रामा निषाद बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंची. पढ़ें पूरी खबर..

Hajipur affected by flood
Hajipur affected by flood

By

Published : Aug 17, 2021, 10:00 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में गंगा के बाद अब गंडक नदी ( Gandak River ) ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. हाजीपुर के हथसारगंज ( Hathsarganj ) इलाके में गंडक नदी का जलस्तर ( River Water Level ) इतना अधिक बढ़ गया है कि बांध से ओवरफ्लो हो कर पानी शहर में प्रवेश कर रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि एक से दो दिन के अंदर जलस्तर में कमी नहीं आई, तो हाजीपुर पूरी तरह से जलमग्न हो जाएगा.

यह भी पढ़ें -लालू ने वीडियो कॉल से जाना बाढ़ का हाल, महुआ MLA ने करायी पीड़ितों से बात

दरअसल, महज चंद घंटों में हाजीपुर शहर के वार्ड नंबर 1, 2, 3 और 6 के बालादास घाट के समीप शक्तिनगर, बिनटोली, पठान टोली, विराटनगर, साच्चीपट्टी, अंजनपीर चौक समेत दर्जनों मोहल्ला में गंडक का पानी प्रवेश कर गया है. जिस कारण पानी कई घरों में घुस चुका है.

देखें वीडियो

बता दें कि सड़क पर डेढ़ से दो फीट तक पानी लगा हुआ है. बालादास घाट के पास तकरीबन 200 मीटर तक दूरी में पानी ओवरफ्लो होकर काफी तेजी से शहर में घुस रहा है. जिससे लोग काफी भयभीत है. वहीं मोहल्ला में आई बाढ़ की सूचना मिलते ही नगर परिषद के सभापति किरण देवी और वार्ड पार्षद रामा निषाद बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंची.

जहां सभापति किरण देवी और वार्ड पार्षद रामा निषाद बादग्रस्त सभी मोहल्लों का पैदल ही निरीक्षण किया. इस दौरान इन मोहल्लों के लोगों से मिल कर हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दी. बताते चलें कि हाजीपुर शहर के मोहल्ला के लोगों की याद में यह पहला बाढ़ आई है. इससे पहले इस मोहल्ला में कब बाढ़ आई किसी को भी याद नहीं है.

बहरहाल हाजीपुर शहर के नए मोहल्ला में आयी बाढ़ से जिला प्रशासन की बेचैनी और बढ़ गई है. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सोमवार तक कोई भी राहत कार्य शुरू नहीं करने से लोग सरकार और प्रशासन को कोस रहे है.

यह भी पढ़ें -पटना में जीना मुहाल कर रहा बाढ़ का पानी, लोग जिएं तो कैसे जिएं?, कपड़े से लेकर सबकुछ बह गया...

ABOUT THE AUTHOR

...view details