वैशालीः बिहार के वैशाली में पशुओं की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि दूध बढ़ाने के लिए गलत आहार खिलाने से कई पशुओं की तबीयत बिगड़ गई थी. धीरे-धीरे एक सप्ताह के अंदर 50 से ज्यादा पशुओं की मौत हो गई. इस तरह की घटना के बाद पशु द्वारा खाए गए आहार को फोरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही मृत पशुओं का पोस्टमार्टम भी कराया गया है.
वैशाली में पशु आहार खाने से मवेशी की मौतः मामला राघोपुर का बताया जा रहा है. पशुपालकों ने बताया कि कच्ची दरगाह स्थित दुकान से अलग पंचायत बलरामपुर, सैदाबाद, मोहनपुर, रामपुर व श्यामचंद के लोगों ने आहार खरीदकर लाए थे. करीब 5 दर्जन से ज्यादा मवेशियों को पशु आहार खिलाया गया. इसके बाद मवेशियों की तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते 32 गाय और भैंस की मौत पहले दिन ही हो गई.
छानबीन में जुटे पदाधिकारीः इसके बाद बीमार हुए पशुओं की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. जिनकी संख्या 50 से भी ज्यादा बताई जा रही है. 32 पशुओं के मरने के बाद तीन दिनों के अंदर 20 के करीब पशुओं की भी मौत हो गई. दो दर्जन के करीब ऐसे पशु जिन्होंने थोड़ा खाया था, उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस और पशु व मतस्य संसाधन विभाग के अधिकारी पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं.
पशु आहार का भेजा गया सैंपलः जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर प्रभावती कुमारी बताती हैं कि जो पशु आहार मवेशी को खिलाया गया है. उसमें से अजीब तरह की गंध आ रही है. एक महिला ने टेस्ट करने के लिए जीभ पर लिया तो उसकी हालत खराब हो गई. आनन-फानन में उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब महिला ठीक है. पदाधिकारी ने बताया कि पशु आहार के सैंपल को फोरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.