बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत - etv bharat news

वैशाली में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पैसे के लेन देन में हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

By

Published : Sep 2, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 12:59 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में जंदाहा थाना क्षेत्र (Jandaha Police Station) के सोहारथी गांव में देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति कीगोली मारकर हत्या(Man Shot Dead In Vaishali) कर दी. घटना देर रात उस वक्त हुई, जब स्थानीय किशोर सिंह उर्फ अनिल सिंह खाना खाकर अपने दरवाजे पर आकर बैठे थे. तभी मुंह पर गमछा लपेटे दो से तीन की संख्या में आए अज्ञात युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर्स ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. वहीं, पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःपटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या

घर के दरवाजे पर मारी गोलीःघटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि देर रात खाना खाकर सभी लोग घर के अंदर बैठे थे. गोली की आवाज सुनकर घर के बाहर आए तो देखा कि दरवाजे पर ही अनिल सिंह जख्मी हालत में तड़प रहे हैं. इसी बीच गोली की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग भी जमा हो गए. तब आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

"खाना खाकर अनिल सिंह घर के बाहर बैठे थे. पत्नी और मां घर के अंदर थीं. गोली की आवाज सुनकर जब वो बाहर आईं तो देखा कि अनिल सिंह खून में लतपथ हैं. तुरंत उनको अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन हालत बहुत बिगड़ गई थी. इसलिए पटना रेफर कर दिया डॉक्टर ने, वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी"- परिजन

मृतक की पत्नी हैं शिक्षिकाः मृतक की पत्नी संगीता देवी गांव के ही उच्च विद्यालय में शिक्षिका हैं. उनके अलावा मृतक की एक बूढ़ी माता हैं. एक भाई झारखंड में नौकरी करते हैं. जबकि मृतक का पुत्र राहुल दिल्ली में किसी कंपनी में काम करता है. मृतक अनिल सिंह गांव में रहकर खेती-बाड़ी करते थे. गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है.

पैसे के लेन-देन में हत्या की आशंकाःवहीं ग्रामीणों ने बताया गया कि अनिल सिंह घर पर रहकर जरूरतमंदों को सूद पर रुपया देते थे. एक ग्रामीण ने दबी जुबान में बताया कि हो न हो इनकी हत्या किसी कर्जदार द्वारा पैसा नहीं चुकाने की स्थिति में कर दी गई है. उसने पैसे को पचाने के लिए हत्या की घटना को अंजाम दिया होगा. लोगों ने बताया कि उनकी किसी से कोई मतभेद या दुश्मनी नहीं थी.

ये भी पढ़ेंःभोजपुर में डबल मर्डर, बुजुर्ग दंपत्ति को उतारा मौत के घाट

Last Updated : Sep 2, 2022, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details