बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक सवार अपराधियों ने शख्स को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - etv bharat news

वैशाली में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल (Man injured due to Shot in Vaishali) हो गया. घायल को इलाज के लिए पटना ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Crime In Vaishali
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

By

Published : Apr 9, 2022, 7:51 PM IST

वैशाली:राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में अपराधियों का कहर (Havoc of Criminals in Bihar) जारी है. हौसला बुलंद अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला वैशाली के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए एनएमसीएच लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Man Shot Dead in Vaishali) हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया: बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे CSP संचालक से लूट.. बदमाशों ने मारी गोली

मृतक व्यक्ति की पहचान जुड़ावनपुर निवासी राजीव रंजन के रूप में हुई है. बताया जाता है कि आपसी विवाद में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में मृतक के परिजन विक्रम कुमार ने बताया कि वह छठ पूजा कर लौट रहे थे. तभी किसी बात को लेकर उनका स्थानीय लोगों से साथ झगड़ा हुआ था और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी थी. आज बाइक से आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. एक गोली हाथ में और दूसरी पैर में लगी थी. इसके बाद जख्मी हालत में राजीव रंजन को इलाज के लिए पटना लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बता दें कि राघोपुर दियारा क्षेत्र एक टापू की तरह है. चारों तरफ नदियों की धार से घिरे राघोपुर में अक्सर अपराधिक घटनाएं होती रहती है, लेकिन आवागमन के संसाधन कम होने की वजह से यहां पुलिस की कार्रवाई में काफी विलंब होता है. जिससे अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. इसके साथ ही शराब तस्करी, गांजा तस्करी या अन्य आपराधिक घटनाओं की बात हो तो राघोपुर खास तौर से जाना जाता है.

ये भी पढ़ें-Mukhiya Murder In Saharsa: खजूरी पंचायत के मुखिया रंजीत शाह की गोली मारकर हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details