बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: छठ की छुट्टी पर घर आए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या - गोलीबारी से अफरा तफरी

घटना के वक्त मृतक अपने चचेर भाई संग एक होटल के बाहर नाश्ता कर रहा था. तभी कार सवार अपराधियों ने उसपर गोलीबारी कर दी. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. लोग उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 10, 2019, 2:42 PM IST

वैशाली: जिले में अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र का है. जहां कार सवार अपराधियों ने चेचर चौक के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. भीड़भाड़ वाले इलाके में गोलीबारी से अफरा-तफरी मच गई. अपराधी घटनास्थल पर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी छोड़कर बाइक से फरार हो गए. इलाके के लोग घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रोते बिलखते परिजन

छठ की छुट्टी पर घर आया था जवान
घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर चौक के पास की है. जानकारी के अनुसार महुआ थाने के करिहो गांव निवासी राजेन्द्र कुंवर के पुत्र संजीव कुमार (50) गुजरात की एक निजी कंपनी में कार्यरत था. परिजनों ने बताया कि संजीव छठ का त्योहार मनाने छुट्टी पर घर आया था. वह चचेरे भाई संजीत कुमार के संग बाइक से चेचर निवासी फूफा रंजीत सिंह के घर जा रहा था. इसी दौरान दोनों चेचर चौक पर एक होटल के बाहर नाश्ता कर रहे थे. तभी कार सवार अपराधियों ने उनपर गोलीबारी कर दी. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. इलाके के लोग उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

छठ की छुट्टी पर घर आए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

'लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे अपराधी'
थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने इस मामले में लूट की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि अपराधी किसी लूट की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने के इरादे से गोलीबारी करते हुए, चकौसन की ओर जा रहे थे. इसी बीच अचानक संजीव के सिर में गोली लगने से उनकी मौत हो गई.

जानकारी देता पुलिसकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details