बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देखते रह गए पुलिस वाले... थाने में ही सनकी पति ने ब्लेड से पत्नी का गला काट डाला - husband attacked wife in police station in vaishali

वैशाली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां दिनदहाड़े थाने के पास पति ने अपनी पत्‍नी का गला रेत दिया. घटना से अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

वैशाली में पति ने पत्नी का रेता गला
वैशाली में पति ने पत्नी का रेता गला

By

Published : Aug 28, 2021, 6:43 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले के महुआ थाना परिसर के मेन गेट पर पति द्वारा पत्नी (Husband Attacked Wife ) पर हमला करने करने और उसके गला रेतने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. सनकी पति को महुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : दारू-मछली पार्टी के बाद 3 लोगों की मौत, 5 गंभीर, परिजनों का आरोप- 'जहरीली शराब से गई जान'

मिली जानकारी के मुताबिक महुआ थाना क्षेत्र के महादेवमठ गांव निवासी मो. शमीम की 32 वर्षीया पुत्री शबनम खातून की शादी गोरौल थाना क्षेत्र के मजिया निवासी मो. हसिद के बेटे मो. सोनू के साथ हुई थी. शादी के बाद से सोनू अपनी पत्नी के साथ हमेशा मारपीट करता था. जिससे तंग आकर शबनम अपने मायके चली आयी थी.

देखें वीडियो

वहीं मो. सोनू बीते शुक्रवार को पत्नी को बुलाने अपने ससुराल पहुंच गया और शबनम से लड़ने-झगड़ने लगा. विवाद बढ़ता देख मायके वालों ने थाना में बॉन्ड बनाने के बाद ही विदा कराने की बात कही. इसके बाद मायके वाले शबनम और सोनू को लेकर महुआ थाना पहुंचे. थाना के मेन गेट पर ही सोनू ने धादार हथियार से शबनम का गला रेत दिया. इस दौरान वहां अफरातफरी की स्थिति हो गई.

घटना की सूचना के बाद हरकत में आयी महुआ पुलिस ने ने परिजनों के सहयोग से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कोर्ट में पेशी हुई जहां से उस जेल भेज दिया है. वहीं घायल शबनम को इलाज के लिए अनुमंडल अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्णा नंद झा ने बताया किपीड़िता के लिखित बयान के आधार पर शनिवार को जान से मारने की नियत से हमला करने के आरोप में महुआ थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी पति को गिरतार कर लिया गया है. पुलिस पूरे माममले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें : बिहार में प्रेमी जोड़ी की हत्या कर शव को तालाब में फेंका!

ABOUT THE AUTHOR

...view details