वैशालीः दरभंगा जिला स्थित अलंकार ज्वेलर्स से 10 करोड़ के आभूषण लूट मामले का मुख्य आरोपी मनीष सहनी ने हाजीपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. दरभांगा एसपी बाबूराम ने इसकी पुष्टि की है.
दरभंगा लूट मामले का मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर - surrendered in Hajipur Court
दरभंगा लूट मामले का मुख्य आरोपी मनीष सहनी ने हाजीपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.
हाजापुर में कैंप कर रही थी दरभंगा पुलिस
दरभंगा पुलिस और एसटीएफ की टीम वैशाली पुलिस की मदद से सोमवार को हाजीपुर से एक युवक की गिरफ्तारी की थी. सीसीटीवी फुटेज से उस युवक की पहचान की गई थी. पूछताछ में उससे मिली जानकारी के बाद दरभंगा पुलिस हाजीपुर में लगातार कैंप कर रही है और नखास चौक निवासी मनीष सहनी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर ही थी.
दरभंगा में 9 दिसंबर को हुई थी लूट
दरअसल 9 दिसंबर को दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र से महज 600 मीटर की दूरी पर स्थित अलंकार ज्वलर्स में 8 से 10 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने दुकान से 10 करोड़ के सोने लूट लिए थे. घटना को अंदाम देने के बाद फायरिंग करते हुए आराम से फरार हो गए थे. बदमाशों ने करीब 25 राउंड गोली चलाई थी.