वैशाली:बिहार के वैशाली में होली मिलन समारोह का आयोजन (Holi Milan ceremony organized in Vaishali) किया गया.महिला विकास मंच के बैनर तले हुए होली मिलन समारोह में महिलाओं ने जमकर लोक संगीत पर ठुमके लगाए. इस दौरान खूब अबीर गुलाल उड़ाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महुआ से विधायक डॉ. मुकेश रोशन और सामाजिक कार्यकर्ता किसलय किशोर ने किया. मौके पर महिला विकास मंच की तमाम महिलाओं के अलावा अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद थे.
ये भी पढे़ं-भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा के घर होली मिलन समारोह, पवन सिंह का होगा परफॉर्मेंस
होली मिलन समारोह का आयोजन:कार्यक्रम कि रूपरेखा तय करने में अहम योगदान देने वाली स्वेता शाही ने कहा कि उनकी संस्था महिला विकास मंच सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी काम करती हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों महिला प्रताड़ना के मामले काफी बढ़ गए हैं. इसमें कमी आनी चाहिए.