हाजीपुर:बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा सोमवार को एसिड अटैक से झुलसे लोगों से मिलने हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने पीड़ित लोगों से हालचाल जाना. मौके पर उन्होंने एसिड अटैक को लेकर महिला सुरक्षा की स्थिति पर नीतीश सरकार पर हमला बोला.
एसिड अटैक के पीड़ितों से मिले मदन मोहन झा, बोले- बिहार में नहीं सुरक्षित हैं महिलाएं
एसिड से झुलसे लोगों से मिलने कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सदर अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने पीड़ितों से मिलकर समुचित जानकारी ली.
मामूली विवाद में 14 झुलसे
दरअसल, बीते दिनों वैशाली थाना क्षेत्र स्थित दाउदनगर में मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एसिड से हमला कर दिया. इस मामले में 14 लोग बुरी तरह झुलस गए थे. एसिड से झुलसे लोगों से मिलने कांग्रेस अध्यक्ष मदन झा सदर अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने पीड़ितों से मिलकर समुचित जानकारी ली.
सरकार से लगाएंगे महिला सुरक्षा की गुहार
हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष सदर अस्पताल में हो रहे इलाज से संतुष्ट दिखे. लेकिन, इस एसिड अटैक हमले को लेकर उन्होंने महिला सुरक्षा के मद्देनजर बिहार सरकार पर हमला बोला. उन्होंने नीतीश सरकार में महिलाओं की सुरक्षा की बात कही. उन्होंने कहा कि एसिड अटैक पीड़ितों को न्याय मिले इसके लिए बिहार सरकार से मिल कर बात करेंगे.