बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमी से हुआ झगड़ा तो पटरी पर जाकर बैठ गई प्रेमिका, मनाने गया लड़का तभी आ गई ट्रेन.. - प्रेमिका

वैशाली में प्रेमी और प्रेमिका की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़े थे. तभी दोनों में झगड़ा हुआ और प्रेमिका पटरी पर जाकर बैठ गई. इतने में ट्रेन आने लगी. प्रेमी उसे बचाने गया और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Nov 20, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 10:52 PM IST

वैशालीः बिहार में वैशाली (Vaishali) के सदर अनुमंडल अंतर्गत भगवानपुर रेलवे स्टेशन पर प्रेमी युगल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. बताया जाता है कि दोनों प्रेमी युगल हाथ में सब्जी का बैग लिए हुए प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़े थे. जैसे ही अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने वाली थी. लड़की ट्रेन की पटरी पर जाकर बैठ गई. इसके बाद उसका प्रेमी उसे बचाने की कोशिश करने लगा. इतने में वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया. प्रेमी प्रेमिका की पहचान नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें- बेतिया: सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला और दो बच्चियों की मौत

लड़की के पास से एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ है, जिस पर नंदिता कुमारी लिखा हुआ है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन के सामने प्रेमिका पटरी पर बैठ गई. जिसके चलते दोनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.

वैशाली में प्रेमी युगल की ट्रेन से कटकर मौत, देखें वीडियो...

प्रत्यक्षदर्शी सूरज कुमार ने बताया कि दोनों पहले आपस में बात कर रहे थे फिर किसी बात को लेकर दोनों झगड़ने लगे. इसके बाद प्रियंका जाकर पटरी पर बैठ गई और उसे बचाने उसका प्रेमी गया. इतने में अवध आसाम ट्रेन आ गई और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए.

यह भी पढ़ें- छपरा में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत, दो अन्य घायल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 20, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details