बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में प्रेमी जोड़ी की हत्या कर शव को तालाब में फेंका! - vaishali crime update

वैशाली जिले के प्रतापटांड़ से एक प्रेमी युगल का शव बरामद किया गया है. दोनों की हत्‍या कर शव को फेंके जाने की आशंका है. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

वैशाली में प्रेमी युगल का मिला शव
वैशाली में प्रेमी युगल का मिला शव

By

Published : Aug 28, 2021, 5:40 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले के भगवानपुर थाने इलाके के तालाब एक युवक और एक युवती का शव बरामद (Lover Couple Dead Body) किया गया है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक-युवती में प्रेम प्रसंग था. वैशाली पुलिस ने तालाब से दोनों शव को निकलवाकर पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : इधर बेटी की चिता जलते ही बुझ गई मां की उम्मीद, उधर प्रेमी के साथ मौज-मस्ती में व्यस्त रही 'लाडली'

दरअसल, दोनों प्रेमी युगल एक ही गांव प्रतापटांड के रहने वाले हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग उधर गए तो तालाब में शव पड़ा देखा. इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. इसी कारण दोनों की हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया गया होगा. शव की पहचान होने के बाद हड़कंप मच गया है

जानकारी के मुताबिक दोनों प्रेमी युगल एक ही इलाके के हैं. साथ ही दोनों अलग-अलग जा‍ति के थे. युवती पर परिजनों ने पहरा लगाया, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. वे पहले की तरह एक-दूसरे के संपर्क में रहे. इस बीच दोनों गायब हो गए थे. अब उनका शव बरामद किया गया है. इधर दोनों का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है.

पुलिस के मुताबिक दोनों प्रेमी युगल के हाथ रस्सी से बांध पाए गए हैं. ऐसे में हत्या के मामले से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं अभी तक दोनों के परिवार वालों में अभी तक कोई सामने नहीं आया है. ऐसे में पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो सकेगा. वहीं पुलिस कैमरे पर कुछ भी फिलहाल बोलने से इनकार कर रही है.

इसे भी पढ़ें : ऑफिस में पंखे से लटकती मिली प्रॉपर्टी डीलर की लाश, हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details