बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Crime News: दिनदहाड़े आभूषण दुकान में लूट.. 200 ग्राम सोना, ढाई किलो चांदी और 1 लाख कैश ले गए

वैशाली में दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. दो बाइक से चार अपराधी लूटपाट करने आए थे. दुकान का शटर बंद कर पहले मारपीट की, फिर गहने और कैश लूट कर फरार हो गए. करीब ढाई किलो चांदी और 200 ग्राम सोने की लूट हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 3, 2023, 5:36 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इसी क्रम में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को धता बताते हुए दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया है. हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित पुतुल ज्वेलरी शॉप में घुसकर अपराधियों ने लाखों की लूट की है. दो बाइक से चार की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: गिफ्ट पैक कराने के बहाने कॉस्मेटिक सेंटर में घुसे 5 अपराधी, फिर हथियार के दम पर लूटे 25 लाख

बाइक और स्कूटी से आए थे अपराधी: बताया गया कि एक बाइक और एक स्कूटी से चार की संख्या में अपराधी ज्वेलरी शॉप पहुंचे थे. जहां दो अपराधी शॉप की सीढ़ियों पर ही रुक गया था, जबकि दो अपराधी शॉप के अंदर दाखिल हुआ था. अपराधियों ने पहले दुकान का शटर बंद कर दिया. इसके बाद दुकान पर बैठे दुकान संचालक उमेश शाह की जबरदस्त पिटाई की. इसके बाद पिस्तौल की नोक पर शॉप में रखे तमाम सोने चांदी के गहने और दराज में मौजूद नकद एक लाख रुपया लूटकर फरार हो गए.

ढाई किलो चांदी और 200 ग्राम सोना ले गए:वहीं दुकान संचालक उमेश शाह ने बताया कि मेरे दुकान में लूट हुई है. चार अपराधी थे. दो दुकान में घुसे और लूट कर चले गए. एक लाख रुपया कैश, ढाई किलो चांदी था और 200 ग्राम सोना था. अपराधियों के फरार होने के बाद दुकान संचालक के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर औद्योगिक थाना और नगर थाना की पुलिस के साथ वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार भी पहुंचे.

"मेरे दुकान में लूट हुई है. चार अपराधी थे. दो दुकान में घुसे और लूट कर चले गए. एक लाख रुपया कैश, ढाई किलो चांदी था और 200 ग्राम सोना था" - उमेश साह, दुकान संचालक.

मौके पर पहुंचकर एसपी ने की छानबीन: एसपी ने दुकान संचालक से बातचीत कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आभूषण की दुकान में लूट की घटना हुई है. एसपी ने बताया कि इस सूचना के बाद हम लोग छानबीन में यहां आए हैं. अभी दुकान मालिक उसका सत्यापन कर रहे हैं. वह जैसा हम लोगों को प्रतिवेदित करेंगे वह सब बताया जाएगा. 4 की संख्या में अपराधी थे. कुछ संदिग्धों की शिनाख्त की गई है. छापेमारी की जा रही है.

"औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आभूषण की दुकान में लूट की घटना कारित की गई है. सूचना के बाद हम लोग छानबीन में यहां आए हैं. अभी दुकान मालिक से सत्यापन कर रहे हैं. वह जैसा हम लोग को जो प्रतिवेदन करेंगे उसी आधार पर कार्रवाई होगी. कुछ संदिग्धों की शिनाख्त हुई है. छापेमारी की जा रही है"- रविरंजन कुमार, एसपी, वैशाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details