बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में अपराधियों का तांडव: 10 मिनट में एक स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली तो दूसरे से लाखों की लूट - स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूटपाट

बिहार में आपराधिक घटनाए (Loot in Vaishali) थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अपराधी खुलेआम बड़े वारदातों को अंजाम देकर घूम रहे हैं. ताजा मामला वैशाली जिले का है. जहां अपराधियों ने 10 मिनट के अंदर एक ही थाना क्षेत्र में दो बड़ी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन की नींदे उड़ा दी है. जानिए क्या है पूरा मामला...

वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी से लूट
वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी से लूट

By

Published : Dec 29, 2022, 7:30 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali crime news) में स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूटपाट (Loot from gold businessman in Vaishali) का मामला सामने आया है. अपराधियों ने हथियार की नोक पर वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने एक ही थाना क्षेत्र में दो बड़ी वारदातों को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दिया है. अपराधियों ने पहले को एक स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र को गोली मारी फिर इसके कुछ ही देर बाद स्वर्ण व्यवसायी से 5 लाख के गहने और 60 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-VIDEO: वैशाली में बदमाशों के सॉफ्ट टार्गेट पर स्वर्ण व्यवसाई, सुनील हत्याकांड के विरोध में धरने पर बैठे

वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी से लूट:वैशाली अपराधियों की गिरफ्त में है. मामला गौरौल के गोढिया चौक का है. जहां अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी पिता पुत्र को गोली मारकर दिया था. इस घटना की जांच के लिए पुलिस पहुंची ही थी कि इसी थाना क्षेत्र के सतपुरा में अपराधियों ने एक दूसरे आभूषण दुकानदार से हथियार के बल 60 हजार कैश और 5 लाख का आभूषण लूट लिया और फरार हो गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बेलवर बाजार से दुकान बंद कर स्वर्ण दुकानदार राकेश कुमार भगवानपुर बाजार स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते मे सतपुरा गांव के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर डिक्की में रखा जेवर, कैश, एटीएम कार्ड सहित सारा सामान लूट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही ग़ोरौल और भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:इलाके में लूटपाट और आपराधिक वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस स्पेशल टीम बनाकर मामले का पता लगा रही है.

"हम दुकान बंद कर आ रहे थे. पीछे से एक ग्लैमर वाला हमें देख रहा था. इसके साथ पल्सर से 3 आदमी यहीं रुका हुआ था. जिसके बाद ग्लैमर वाले ने इशारा दिया तो पल्सर वाला रास्ते के बीचों-बीच गाड़ी खड़ी कर दिया. इसके बाद साइड में मेरी गाड़ी को रोक लिया और मेरे सिर पर पिस्तौल तान दिया और मेरी गाड़ी की चाबी छीन लिया. इसके बाद मेरी गाड़ी का डिक्की खोला जिसमें 5 लाख का जेवर था और 60 हजार रुपया नगद था. इसके अलावा दुकान की चाबी वगैरह था. बैग में ही सब कुछ था. बैग में एटीएम आधार सहित सारा कागज भी था"- राकेश कुमार, पीड़ित स्वर्ण व्यवसाई.

"ग़ोरौल थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाएं घटी है. जिसमें स्वर्ण व्यवसाई पिता पुत्र थे. जो दुकान बंद कर घर जा रहे थे. उन पर जानलेवा हमला हुआ है. दोनों का इलाज चल रहा है. घायल की पहचान शत्रुघ्न साह एवं उनके पुत्र विवेक कुमार के रुप में हुई है. दूसरी घटना भगवानपुर के रहने वाले राकेश कुमार नाम के व्यक्ति के साथ घटी है. उनके पास के साठ हजार रुपए के करीब और 5 लाख के जेवर लूटे गए हैं. इसका पता किया जा रहा है. हमारी स्पेशल टीम लग गई है. टीम का गठन किया जा रहा है और कार्रवाई की जा रही है" - मनीष, वैशाली एसपी

ये भी पढ़ें-वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोलियों से भून डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details