हाजीपुर: सदर थाना क्षेत्र के दीधी के बसंत विहार कॉलोनी में अपराधियों ने डॉक्टर के घर दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया है. डेंटल डॉक्टर अंजनी कुमार के घर पर गुरुवार को तीन नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की.
हाजीपुर: डॉक्टर के घर दिनदहाड़े लूट, जेवरात और नगद लेकर बदमाश फरार - हाजीपुर में डॉक्टर के घर लूट
हाजीपुर में डॉक्टर अंजनी कुमार के घर दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान अपराधी जेवरात और नगद लेकर फरार हो गए.
जेवरात और नगद लेकर फरार
पीड़ित महिला ने बताया कि अपराधी डॉक्टर साहब को खोजते हुए गेट पर आए. जैसे ही महिला घर से बाहर आयी, वैसे ही अपराधियों ने उन पर हथियार निकाल कर तान दिया और गेट खोल कर अंदर घुस गये. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने उनके बच्चे के सिर पर पिस्टल रखकर सारे जेवरात और लगभग 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें पुलिस अभी कुछ दिन पहले हुअ सोना लूट और सराय में बैंक लूट कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है. ऐसे में दिनदहाड़े डॉक्टर के घर में लूटपाट कर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दे दी है.