वैशाली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) बार-बार स्पष्ट कर चुके हैं कि शराबबंदी के मुद्दे पर वे कोई समझौता नहीं करेंगे. शराबबंदी के खिलाफ अभियान (Action against liquor ban) को और तेज किया गया है. इधर, विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार मुख्यमंत्री को निशाना बनाता रहा है. लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला (LJPR Chirag Paswan attack on CM Nitish) बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम के सिर पर शराबबंदी का हौवा सवार है. इस बारे में उनकी सोच (CM Nitish Kumar on liquor ban) समझ से पड़े है.
हाजीपुर में कई निजी कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि कभी शिक्षक शराब पकड़ेंगे तो कभी हेलीकॉप्टर से शराब पकड़ा जाएगा. सीएम को छोड़कर बाकी सब लोग शराब पकड़ने में लगे हैं. बिहार में अपराध बढ़ रहा है, दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. बालिका गृहकांड हो रहा है लेकिन इसकी परवाह उन्हें नहीं है. चिराग ने कहा कि ऐसे में गृह मंत्रालय सीएम के पास होने के बाद भी अगर शराबबंदी कानून को सीएम धरातल पर नहीं उतार पा रहें है तो यह उनकी नाकामी का सबसे बड़ा सबूत है.
ये भी पढ़ें: वंशवाद की राजनीति में बिहार एक अपवाद ? संघर्ष देखकर सूबे की जनता करती है स्वीकार !