बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chirag Paswan: 'मुंबई की बैठक में चाय-नाश्ते के अलावा कुछ नहीं हुआ, चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा INDIA गठबंधन'

मुंबई में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक पर एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने तंज कसा है कि. उन्होंने कहा कि अभी तक जो गठबंधन कुछ भी तय नहीं कर पाया वह नेता और नीति कैसे तय कर पाएगा. इनके बीच धीरे-धीरे महत्वाकांक्षा इतनी हावी होगी और अहंकार इतना हावी होगा कि गठबंधन धराशायी हो जाएगा.

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान
एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Sep 3, 2023, 8:02 AM IST

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान

वैशाली:एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने कहा कि मुंबई में आयोजित इंडिया गठबंधन यह मीटिंग चाय और नाश्ते की मीटिंग थी. उन्होंने कहा कि उस गठबंधन में जितने दल शामिल हैं, सभी की अपनी महत्वाकांक्षा है. तीन बैठक के बाद भी उनके बीच कुछ भी तय नहीं हो पाया है. एनडीए के सामने ये गठबंधन कहीं नहीं टिकने वाला. वैसे भी उनके नेताओं के बीच इतना अहंकार है कि आपस में भी लड़ेंगे और लोकसभा चुनाव से पहले बिखर जाएंगे.

ये भी पढ़ें: INDIA Alliance Seat Sharing : बिहार में इंडिया के लिए सीट शेयरिंग बड़ी चुनौती, छोटे-छोटे दलों की बड़ी उम्मीदें..

"चाय नाश्ते के अलावा कुछ भी नहीं हो रहा है. अभी तक जो गठबंधन कुछ भी तय नहीं कर पाया, वह नेता और नीति कैसे तय कर पाएगा. 2024 से पहले ही यह धराशायी होगा. धीरे-धीरे महत्वाकांक्षा इतनी हावी होगी और अहंकार इतना हावी होगा कि गठबंधन बिखर जाएगाा"- चिराग पासवान, प्रमुख, एलजेपी (आर)

नीतीश सरकार पर भड़के चिराग: वहीं नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा कि बिहार में अपराध और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. यह दर्शाता है कि प्रशासन का अब कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रहा.

चाचा पारस पर क्या बोले चिराग?:हाजीपुर से चुनाव लड़ने के केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के दावे पर चिराग पासवान ने कहा कि आप गठबंधन में है तो आप दोनों को चुनौती दे रहे हैं, यह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि हाजीपुर पर एलजेपीआर का दावा है और उसी का कैंडिडेट चुनाव लड़ेगा.

पीड़ित परिवार से मिलकर दी सांत्वना:वहीं महुआ पहुंचने के संदर्भ में चिराग पासवान ने कहा कि मैं यहां के सुख-दुख में वैसे ही शरीक होता हूं, जैसे मेरे पिता शरीक रहते थे. आज उनके जाने के बाद हाजीपुर के लोगों को उनकी कमी महसूस नहीं हो, इसका प्रयास मैं निरंतर करता हू. हाजीपुर में हुई घटनाओं में परिवारों से मिलकर उनको हिम्मत देने का प्रयास करता हूं. दरअसल बीते दिनों वैशाली के महुआ में आकाशीय बिजली गिरने से एक दंपती की मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए चिराग पासवान वैशाली के महुआ पहुंचे थे.

Last Updated : Sep 3, 2023, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details