बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पशुपति पारस बोले- रघुवंश प्रसाद सिंह अब बूढ़े हो गए हैं, कुछ भी बोलते रहते हैं - प्रेम कुमार

आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने दावा किया था कि नीतीश कुमार को साथ लाने के लिए आरजेडी नीतीश से बात भी कर रही है. जिसे बीजेपी ने सिरे से खारिज कर दिया है. नीतीश कैबिनेट में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी दावा किया है कि नीतीश कुमार कभी भी आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे.

hajipur
पशुपति पारस

By

Published : Dec 1, 2019, 9:13 PM IST

हाजीपुरःमहाराष्ट्र में शिवसेना के बीजेपी के खिलाफ जाकर सरकार बनाने के बाद बिहार में भी सियासत तेज है. आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने नीतीश कुमार की आरजेडी से बातचीत करने का दावा किया. जिसके बाद एनडीए रघुवंश प्रसाद पर हमलावर है. वहीं, लोजपा सांसद पशुपति पारस ने आरजेडी उपाध्यक्ष को बूढ़ा संबोधित करते हुए अनाप-शनाप बयान देने की बात कही है.

कार्यकर्ता सम्मान समारोह में लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद हाजीपुर में पशुपति पारस एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे. जहां उन्होंने उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश सिंह पर जोरदार हमला किया. रघुवंश प्रसाद के बयान पर लोजपा सांसद ने कहा कि वो अब बूढ़े हो गए हैं, ऐसे में वो कुछ भी बयान देते रहते हैं. रघुवंश प्रसाद के बयान को खारिज करते हुए पारस ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. लोजपा सांसद ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए के सभी घटक दल एक साथ मिलकर लड़ेंगे. गठबंधन 243 में 225 सीटों पर जीत हासिल करेगा.

रघुवंश प्रसाद पर हमला करते पशुपति कुमार पारस

ये भी पढ़ेंःरघुवंश सिंह के दावे पर प्रेम कुमार का पलटवार, बोले- RJD के साथ कभी नहीं जाएंगे नीतीश

दरअसल, पशुपति पारस हाजीपुर के कुशवाहा आश्रम में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. जहां हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से आए एनडीए कार्यकर्ताओं को सांसद ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. बता दें कि आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने दावा किया था कि नीतीश कुमार को साथ लाने के लिए आरजेडी नीतीश से बात भी कर रही है. जिसे बीजेपी ने सिरे से खारिज कर दिया है. नीतीश कैबिनेट में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी दावा किया है कि नीतीश कुमार कभी भी आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details