वैशाली:लॉकडाउन के बीच यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. जरूरत होने पर लोग सशर्त इन ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं. जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि राजेंद्र नगर टर्मिनल और नई दिल्ली के बीच रोजाना एक ट्रेन चलेगी. उन्होंने बताया कि राजेन्द्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 12 मई और नई दिल्ली से राजेन्द्र नगर टर्मिनल के लिए दिनांक 13 मई से अगले आदेश तक के लिए प्रारंभ होने जा रहा है.
ये होगा रुट
जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 02309 राजेन्द्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन राजेन्द्र नगर टर्मिनल से प्रतिदिन 19.20 बजे खुलकर 19.40 बजे पटना जं., 22.12 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 00.11 बजे प्रयागराज जं., 02.15 बजे कानपुर स्टेशन रूकते हुए 07.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 02310 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 17.15 बजे प्रस्थान करेगी. यहां से यह गाड़ी 22.00 बजे कानपुर, 00.05 बजे प्रयागराज जं., 02.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 05.00 बजे पटना जं. रूकते हुए 05.30 बजे राजेन्द्रनगर टर्मिनल पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 02 कोच लगेंगे.
ये ट्रेनें भी रुकेंगी
बता दें कि भारतीय रेल की 15 स्पेशल ट्रेनों में से हावड़ा, भुवनेश्वर, रांची आदि की ओर जाने वाली 05 ट्रेनों का भी ठहराव पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर दिया गया है. इनमें से धनबाद स्टेशन पर 01 ट्रेन, गया स्टेशन पर 02 ट्रेन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पर 06 ट्रेन, दानापुर स्टेशन पर 01 ट्रेन, बरौनी जं. पर 02 ट्रेन तथा पटना जंक्शन और पाटलिपुत्रा स्टेशन पर क्रमशः 01-01 ट्रेन प्रतिदिन रूकेगी.
पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनों की लिस्ट :
- नई दिल्ली-हावड़ा (धनबाद, गया, डीडीयू)
- नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ (बरौनी, दानापुर, डीडीयू)
- नई दिल्ली-रांची (डीडीयू)
- नई दिल्ली-अगरतल्ला (बरौनी, पाटलिपुत्रा, डीडीयू)
- नई दिल्ली-भुवनेश्वर (गया, डीडीयू)
शुरू हो गई बुकिंग
इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को 16.00 बजे से प्रारंभ हो गई है जो फिलहाल केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध होगी. अधिकतम अग्रिम आरक्षण अवधि (एपीआर) फिलहाल 07 दिन रखा गया है. रेलवे स्टेशनों पर स्थित टिकट बुकिंग काउंटर अभी बंद रहेंगे और बुकिंग काउंटर पर कोई भी टिकट (प्लेटफार्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा.
- यात्रा के लिए ये होंगी शर्तें
केवल कन्फर्म टिकटधारी को ही रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी. - यात्रियों को ट्रेन प्रस्थान करने के 90 मिनट पूर्व स्टेशन पहुंचना अनिवार्य है.
- बिना फेस मास्क के यात्रा की अनुमति नहीं होगी.
- ट्रेन के प्रस्थान करने के पूर्व उन्हें अपनी स्क्रीनिंग भी करवानी होगी.
- सिर्फ उन्हीं यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी, जिनमें कोविड-19 के संक्रमण का कोई लक्षण नहीं होगा.
- टिकट में कैटरिंग शुल्क शामिल नहीं है.
- वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए खाने-पीने की सामग्री यात्रियों को स्वयं लेकर चलने का अनुरोध किया जाता है. हालांकि, आईआरसीटीसी को यह निर्देश जारी किया गया है कि वह ट्रेन में पानी का बोतल, स्नैक्स आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
- वातानुकूलित कोचों में लिनन, कंबल, कॉटेन आदि उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे.
- वातानुकूलित कोच का तापमान इस तरह रखा जाएगा कि यात्रियों को कंबल आदि की आवश्यकता महसूस नहीं हो, फिर भी यदि यात्री चाहें तो अपनी सुविधा के लिए कंबल, लिनन आदि अपने घर से साथ लेकर यात्रा कर सकते हैं.
- इन ट्रेनों के लिए करेंट बुकिंग, तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग मान्य नहीं होंगे.
- ट्रेन के प्रस्थान समय से 24 घंटे पूर्व 50 प्रतिशत राशि की कटौती के साथ टिकट ऑनलाइन कैंसिल कराया जा सकता है.
- स्टेशन पर आवागमण हेतु यात्री अपने निजी वाहनों का उपयोग कर सकेंगे.
- स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
- परिजन अथवा वाहन चालक के पास वैद्य कन्फर्म टिकट की कॉपी अथवा मोबाइल में डिजिटल प्रति होने पर ही स्टेशन परिसर में उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.