वैशाली में देसी शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ वैशाली:बिहार केवैशाली में उत्पाद विभाग की टीम (Vaishali Excise Department Team) ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह सुनियोजित तरीके से देसी शराब की सप्लाई करता था. बिदुपुर थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में शराब की भठ्ठी से शराब बनाई जाती थी और फिर उस शराब को ऑटो में बने तहखाने में लेकर माफिया बेचने निकलते थे. इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए एक व्यक्ति बाइक से ऑटो के आगे-आगे पुलिस की गतिविधियों को देखता था. साथ ही वाइन बेचने वाले को निर्देशित करता था.
ये भी पढ़ें-पटना से एक ट्रक शराब बरामद, दुर्गा पूजा और दीपावली में खपाने की थी तैयारी
शराब बेचने वाला युवक गिरफ्तार :उत्पाद विभाग की टीम काफी दिनों से इस गिरोह को पकड़ने की फिराक में थी. इसी क्रम में बिदुपुर थाना क्षेत्र के राजासन से शराब के एक सप्लायर को पकड़ा गया है. उसके पास से 200 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. साथ में एक ऑटो भी पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि ऑटो के अंदर तहखाना बनाकर शराब की सप्लाई की जाती थी. पकड़ा गया आरोपी राजकपूर शर्मा रजासन का ही रहने वाला बताया जा रहा है. पकड़े जाने के बाद उसने खुद स्वीकार किया कि उसके मालिक हनुमान राय शराब का धंधा करता है. लेकिन कितने दिनों से करते हैं, इसकी जानकारी उसको नहीं थी.
'हम लोगों को निर्देश मिला है कि सप्लाई चैन को ध्वस्त करना है और शराबियों को पकड़ना है. इसी क्रम में एक टीम का गठन कर हम लोग गए थे. सूचना मिली कि राजासन दियारा से शराब की एक खेप निकलने वाली है और राजासन चौक के बाद दियारा की तरफ से एक रास्ता है. उसी पुल के पास से एक ऑटो पकड़े हैं. एक व्यक्ति, शराब कारोबारी ड्राइवर पकड़ा गया है. उसके पास से 200 लीटर देसी शराब, 39 पैकेट शराब पकड़ा गया है. जिसे एक बॉक्स में रखा गया था. जहां से बरामद किया गया है. ऑटो के सीट के नीचे का तहखाना बनाकर उसमें रखा गया था. दियारा में एक व्यक्ति शराब खरीदता है, एक व्यक्ति बेचता है. एक बाइक से आगे आगे जाकर पुलिस की गाड़ी देखकर सतर्क करता है और पीछे ऑटो से देसी शराब सप्लाई करता है.'- अजित कुमार, उत्पाद इंस्पेक्टर