वैशाली(हाजीपुर):होली का पर्व आने वाला है. ऐसे में शराब माफियाओं की नजर पर्व के अवसर ज्यादा से ज्यादा कमाई करने की है. इसी मौके का फायदा उठाने के चक्कर में छह शराब तस्कर हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुए है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में एक ट्रक से शराब उतारा जा रहा है. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान 50 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य के विदेशी शराब बरामद हुए है. साथ ही एक ट्रक और 5 पिकअप वैन को भी जब्त किया गया.
यह भी पढ़ें:बेतिया: कई सालों से फरार स्प्रिट माफिया गिरफ्तार, शराब तस्कर से है सांठगाठ
एसपी को मिली थी गुप्त सूचना:वैशाली एसपी मनीष सिंह (Vaishali SP Manish Singh) को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के पास कुछ दूरी पर बड़े पैमाने पर विदेशी शराब उतारा जा रहा है. जिसके बाद औद्योगिक थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर छापेमारी करने भेजा गया था. जहां से एक 12 चक्का ट्रक से अनलोड कर 5 पिकअप वैन में शराब के कार्टून को लादा जा रहा था. धंधेबाजो की मंशा ट्रक से शराब को उतारकर अलग-अलग जगहों पर ले जाने की थी. इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब और शराब तस्करों को हिरासत में ले लिया.