वैशाली: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की चल रही सरगर्मी के बीच शराब माफिया सक्रिय हो गये हैं. पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब की मांग बढ़ने की उम्मीद में शराब माफिया भी अपने धंधे को चमकाने में जुट गये हैं. पुलिस को चकमा देने के लिए नये-नये जुगाड़ लगाकर शराब की खेप मंगा रहे हैं, लेकिन पुलिस और उत्पाद विभाग की चौकसी की वजह से शराब माफियाओं के मंसूबे विफल हो जा रहे हैं. ताजा मामला वैशाली (Vaishali) जिले का है. जहां पुलिस व उत्पाद विभाग की चौकसी की वजह गोरौल, वैशाली, भगवानपुर और महुआ थाना क्षेत्र से पुलिस व उत्पाद विभाग ने 75 लाख रुपये से ज्यादा की देसी-विदेशी शराब व बीयर के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : VIDEO: चुनाव में खपाने के लिए धधकने लगीं शराब माफिया की भट्टियां, पुलिस ने किया ध्वस्त
वहीं पुलिस ने इस दौरान मौके से दो ट्रक, एक कंटेनर, दो पिकअप वैन, एक ऑटो को जब्त किया है. बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद विभाग के एसआई शैलेंद्र कुमार, शंकर सिंह, संगम कुमार ने पुलिस बल के साथ गोरौल थाना क्षेत्र के रूकमंजरी गांव से एक ट्रक पर लोड 305 कार्टन शराब को जब्त किया है. मौके से एक पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है. धंधेबाजों ने शराब की कार्टन को कुन्नी के ढेर के नीचे छिपा रखा था. बरामद शराब की लगभग 40 लाख रुपये की बतायी जा रही है
वहीं हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के बेलकुंडा गांव के समीप से उत्पाद विभाग की टीम ने एक ऑटो में छुपा कर ले जाये जा रहे 150 लीटर देसी शराब के साथ ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया ऑटो चाकल बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासो गांव निवासी इंदर कुमार बताया जा रहा है. ऑटो व देसी शराब को जब्त कर लिया गया है. वहीं वैशाली थाना क्षेत्र के वैशाली गांव के एक घर से पुलिस ने छापेमारी कर 76 कार्टन विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.