वैशालीः बिहार में सोनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर दियारा गांव में तेंदुआ घुस आया. इस दौरान सोनपुर में तेंदुआ ने दो लोगों को जख्मी कर दिया (Leopard Injured Two People in Sonpur). उनका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. इस घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें- दो तेंदुए के गांव में घुसने से लोगों में दहशत, खेत-खलिहान छूटा, घर को बनाया 'कैदखाना'
कई घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ लिया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली है. बताते चलें कि शुक्रवार की शाम बैजलपुर इलाके के लोग सोनपुर थाना पहुंचे थे, जहां पुलिस से तेंदुआ को पकड़ने की गुहार लगाई थी. वैजलपुर के सरपंच भारत सिंह ने बताया कि सुबह देंदुआ को देखा गया था. इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई. फिर वन विभाग और लोगों ने मिलकर उसको पकड़ लिया. इस क्रम में तेंदुआ ने दो लोगों को जख्मी कर दिया. अब उसके पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
तेंदुआ के खौफ से ग्रामीण काफी परेशान थे. 2 लोगों के जख्मी होने के बाद लोगों में डर बन गया था. लेकिन स्थानीय थाना और वन विभाग में काफी मुस्तैदी से 1 दिन में ही तेंदुआ को पकड़ने का काम किया गया. जिससे अब स्थानीय लोग चैन की सांस ले रहे हैं.