वैशाली:बिहार केवैशाली में आरोपी चोरको सुनने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. जब पता चला कि चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागते हुए थाने के छत पर चढ़ गया और जब उसे भागने का कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह छत से नीचे कूद गया. इस क्रम में उसका पैर टूट (Thief Leg Broken During Running Away From Police) गया और उसे इलाज के लिए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चोर ने खुद मीडिया के सामने सारी बात बताई.
यह भी पढ़ेंःपटना में फर्जी पुलिस बन लूटपाट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक से स्थानीय लोगों ने चोरी के आरोप में नगर थाना क्षेत्र के सच्ची पट्टी निवासी रंजन कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. जिसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर थाने आई थी. जहां पुलिस को काम में व्यस्त देख आरोपी मौके से फरार हो गया. भागने के क्रम में वह गलती से थाने के ही छत पर चढ़ गया जहां पीछे पीछे पुलिस भी पहुंच गई पुलिस के डर से चोर आनन-फानन में थाने के छत से नीचे कूद गया और इस क्रम में उसका पैर टूट गया. जिसके बाद बड़ी आसानी से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए लेकर अस्पताल पहुंच गई.