वैशालीःबिहार के वैशाली में हुएदेसरी सड़क हादसे में मारे गए 12 लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार पर अपनी नियत साफ करे तभी नीति सफल होगी. शराबबंदी कानून (liquor ban in bihar) को विफल करार देते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद से बिहार में एक नया अपराधी वर्ग पैदा हो गया है, जो थाना से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार कर रहा है. वहीं इस मौके पर मौजूद सांसद रामकृपाल यादव (MP Ram Kripal Yadav) ने साफ शब्दों में कहा कि शराबबंदी विफल है और इस घटना के लिए सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार ही जिम्मेवार हैं.
ये भी पढ़ेंःवैशाली हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर का कबूलनामा- 'लाइन होटल में 40 की मिलती दारू, पी थी शराब'
मृतकों के परिजनों से मिले बीजेपी नेताः दरअसल नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और भाजपा सांसद रामकृपाल यादव वैशाली सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलने नयागंज 28 टोला गांव पहुंचे थे. जहां पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया. साथ ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा कहा कि शराबबंदी लागू होने के वक्त भी हम प्रतिपक्ष में ही थे और हमने बिहार को नशामुक्त करने का समर्थन भी किया था लेकिन उस वक्त भी हमने चेतावनी दी थी कि मुख्यमंत्री जी शराबबंदी में आपका तंत्र कमजोर है और आपके लोग ही इसे संरक्षित कर रहें है. उन्होंने कहा कि इसके अलावे भी कई घटनाएं बिहार में घटित हो रही हैं, कई घर उजड़ रहें है.
"माननीय मुख्यमंत्री जी इस घटना को गंभीरता से लें. इस तरह की कई घटनाएं बिहार के अंदर हो रही हैं और कई परिवार उजड़ रहे हैं. संवेदनशीलता के साथ इस पर विचार करना चाहिए. हमने तो पहले भी बिहार को नशा मुक्त करने का समर्थन किया था लेकिन यह चेतावनी उस समय भी दिया था सदन के अंदर की कोई भी नीति तब सफल होगा अगर नीयत साफ होगा. मुख्यमंत्री जी शराबबंदी में आपका तंत्र कमजोर हैं आप के लोग भी उसे संरक्षित कर रहे हैं. शराबबंदी के नाम पर एक नया अपराधिक वर्ग पैदा हो रहा है. उसकी कमाई से भ्रष्टाचार थाना से लेकर हर जगह फैल रहा है"-विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
'बिहार में शराबबंदी विफल है' :वहीं, मौके पर मौजूद भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने साफ शब्दों में कहा कि शराबबंदी विफल है और इस घटना के लिए सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार ही जिम्मेवार है. शराबबंदी फेल है इसका ज्वलंत उदाहरण कल के दुखद घटना के बाद सामने आया है. मुख्यमंत्री के गलत सोच के आधार पर हम कह सकते हैं कि शराबबंदी फेल है और इसीलिए मुख्यमंत्री की लापरवाही की वजह से आज 8 परिवार की जिंदगी बर्बाद हो गई, बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो गई. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश जी संवेदनहीन मत बनिये संवेदनशील बनिये.
"नीतीश जी संवेदनहीन मत बनिये संवेदनशील बनिये. शराबबंदी के पक्ष में हमलोग भी हैं बशर्ते कि शराबबंदी कानून जमीन पर दिखनी चाहिए इसकी व्यवस्था सरकार को करना चाहिए. शराबबंदी विफल है और इस घटना के लिए सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार ही जिम्मेवार है. शराबबंदी जमीन पर दिखे इसके लिए प्रयास करने की आवश्यकता है"- रामकृपाल यादव, सांसद
वैशाली सड़क हादसे में 12 लोगों की हुई थी मौत : गौरतलब है कि बिहार के वैशाली में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था. इस हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. कई लोग जख्मी हुए थे. ये दुर्घटना टल भी सकती थी अगर ड्राइवर ने शराब न पी रखी होती. ड्राइवर फुल टल्ली होकर शराबबंदी वाले बिहार में ट्रक ड्राइव कर रहा था. इससे उसका बैंलेंस बिगड़ गया और वो सड़क किनारे पूजा कर रहे लोगों को रौंदता हुआ पीपल के पेड़ से टकरा गया था. ट्रक ड्राइवर के ब्लड सैंपल की जांच की गई तो उसमें 45 फीसदी अल्कोहल का साक्ष्य मिला. फिलहाल ट्रक ड्राइवर भी जख्मी है. उसका इलाज पुलिस की अभिरक्षा में सदर अस्पताल में चल रहा है. जिला प्रशासन ने भी पुष्टि कर दी है कि ड्राइवर नशे में ट्रक चला रहा था.