वैशालीः हाजीपुर में नामांकन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस परिस्थिति को नियंत्रण में करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. दरअसल शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण कई दलों के नेता आज नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. प्रत्याशियों के साथ हजारों की संख्या में समर्थक भी पहुंच गए. समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस को कार्रवाई करना पड़ा.
समर्थकों पर पुलिस का लाठीचार्ज
वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर में दूसरे चरण के नामांकन के लिए तगड़ा सुरक्षा इंतजाम किया गया था. शुक्रवार को आखिरी दिन होने की वजह से कई निर्दलीय प्रत्याशी सहित कई दल के नेता आज नामांकन करने पहुंचे थे. प्रत्याशियों के साथ समर्थकों का हुजूम भी मौजूद था, जिन्हें संभालना पुलिस के लिए मुश्किल होता जा रहा था. समर्थक जब भीड़ का शक्ल लेने लगे तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज शुरू कर दिया औ भीड़ को खदेड़ दिया.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से कोविड 19 को लेकर कई गाइडलाइन जारी किए गए हैं, लेकिन प्रत्याशी अपने साथ सैकड़ों समर्थकों को लेकर नामांकन करने के लिए पहुंच रहे हैं जो काफी निंदनीय है.