बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में नामांकन के दौरान पुलिस ने किया लाठीचार्ज - बिहार के हाजीपुर में लाठीचार्ज

हाजीपुर में गुरुवार को नामांकन दाखिल करने पहुंचे कई प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कलेक्ट्रेट के सामने जब बहुत ज्यादा भीड़ जमा हो गई थी और कोई वहां से हटने को तैयार नहीं हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज की.

lathicharge during nomination in hazipur, हाजीपुर में नामांकन के दौरान चली पुलिस की लाठी
लाठीचार्ज करती पुलिस

By

Published : Oct 15, 2020, 9:13 PM IST

वैशालीः हाजीपुर में नामांकन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस परिस्थिति को नियंत्रण में करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. दरअसल शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण कई दलों के नेता आज नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. प्रत्याशियों के साथ हजारों की संख्या में समर्थक भी पहुंच गए. समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस को कार्रवाई करना पड़ा.

देखें पूरी खबर

समर्थकों पर पुलिस का लाठीचार्ज

वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर में दूसरे चरण के नामांकन के लिए तगड़ा सुरक्षा इंतजाम किया गया था. शुक्रवार को आखिरी दिन होने की वजह से कई निर्दलीय प्रत्याशी सहित कई दल के नेता आज नामांकन करने पहुंचे थे. प्रत्याशियों के साथ समर्थकों का हुजूम भी मौजूद था, जिन्हें संभालना पुलिस के लिए मुश्किल होता जा रहा था. समर्थक जब भीड़ का शक्ल लेने लगे तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज शुरू कर दिया औ भीड़ को खदेड़ दिया.

लाठीचार्ज करती पुलिस

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से कोविड 19 को लेकर कई गाइडलाइन जारी किए गए हैं, लेकिन प्रत्याशी अपने साथ सैकड़ों समर्थकों को लेकर नामांकन करने के लिए पहुंच रहे हैं जो काफी निंदनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details