वैशाली: बिहार के वैशाली में शराबमाफियाओं ने एक स्कूल को शराब का गोदाम बना रखा था. पुलिस ने स्कूल में छापा मारकर विदेशी शराब की बड़ी खेप (Large Consignment of Liquor Recovered) बरामद की. पुलिस को यहां से विदेशी शराब की 140 कार्टन बरामद हुई. यह स्कूल जहां से पुलिस को इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिली, एक वित्तरहित विद्यालय है. यह मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक वृंदावन गांव स्थित संसारो रामरती उच्च विद्यालय का है.
ये भी पढ़ेंःविश्वकर्मा पूजा के मौके पर डोर टू डोर सप्लाई कर रहे थे शराब, ऑर्डर पूरा करने से पहले ही..
स्कूल का ताला तोड़कर रख दी शराबः शराब कारोबारियों का दुस्साहस ऐसा है कि विद्यालय के कमरे में शराब रखने के लिए धंधेबाजों ने विद्यालय का ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया था. खंजाहाचक वृंदावन गांव स्थित संसारो रामरती उच्च विद्यालय के आदेशपाल सुबह जब विद्यालय पहुंचा तो देखा कि विद्यालय के जिस कमरे का इस्तेमाल कबाड़ रखने के लिए किया जाता है. उस कमरे में लगा विद्यालय का ताला तोड़कर नया ताला लगा दिया गया है. इसकी सूचना आदेशपाल ने प्रधानाध्यापक को दी और प्रधानाध्यापक ने विद्यालय पहुंचते ही इसकी सूचना स्थानीय मुखिया और अन्य लोगों को दी. इसके बाद लालगंज थाना को सूचना दी गई.
आदेशपाल ने दी कमरे में दूसरा ताला लगे होने की सूचनाःसूचना मिलने के बाद पुलिस भी विद्यालय पहुंची और जब ताला खोला तो कमरे में भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी. पुलिस ने जब शराब के कार्टन निकलना शुरू किया तो एक के बाद एक कुल 140 कार्टन शराब कमरे से बरामद की गई. इसे लालगंज थाना की पुलिस ने कब्जे में लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इस विषय मे स्कूल के प्रधानाध्यापक पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि मेरे आदेशपाल ने मुझे खबर दी कि एक रूम का ताला कटा हुआ है और दूसरा ताला लगा हुआ है. इसके बाद मैं यहां आया और दूसरा ताला लगा हुआ देखा तो स्थानीय लोगों को खबर दी. फिर थाना को फोन किया. यह एक वित्त रहित संस्थान है. सात वर्षों से अनुदान लंबित है. आदेशपाल कभी-कभी सोने घर चला जाता है. एक दिन पहले शाम तक हम लोगों का ताला लगा हुआ था. मैंने ही पुलिस को और स्थानीय प्रतिनिधि को सूचना दी है.