वैशालीः सारण के तत्कालीन सांसद और राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिसंबर 2013 को सोनपुर प्रखण्ड के सब्बलपुर में अपने सांसद कोटे से हाईस्कूल को लाखों की कीमत वाली एक बस दी थी. जो पिछले छः वर्ष से जन- संसाधन और मेंटेनेंस नहीं होने के चलते जर्जर, खस्ता और बदहाल अवस्था में पहुंच गया है. माना जाता है कि लालू यादव यह बस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साइकिल योजना की जगह बच्चियों को देकर 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट बैंक का लाभ लेना चाहते थे.
सब्बलपुर में लालू यादव ने दिये थे बस
क्षेत्र के बुद्धिजीवियों से लेकर स्कूल के पुराने छात्र की मानें तो आज से छः वर्ष पूर्व दिए गए इस बस से क्षेत्र की सैकड़ों बच्चियां अपने घर से स्कूल आवाजाही करती थी. इसके अलावा छात्र और छात्राओं को प्रदेश के पर्यटक स्थल कहा जाने वाला राजगीर से लेकर बौद्धगया भी भ्रमण कराया गया था. इसके बाद इस बस में जन-संसाधन और मेंटेनेंस ठीक से नही होने के चलते पास के एक जगह पर खड़ा कर दिया गया. वर्षों से एक ही जगह पड़े रहने से यह खराब और बदहाल हो गया. बस की ज्यादातर चीजें खराब हो गई हैं. वहीं इसके महंगे पार्ट-पुर्जे को चोरों ने चोरी कर बेच दिया था.