बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले लालगंज विधायक राजकुमार साह- इस बार परिस्थिति हमारे फेवर में है, और ज्यादा मतों से करेंगे जीत दर्ज

लालगंज विधानसभा सीट पर जहां एलजेपी के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के खिलाफ राजद के बागी उमीदवार खड़े हुए हैं. अब देखना ये है कि इस बार बाजी कौन मारता है.

राजकुमार साह
राजकुमार साह

By

Published : Oct 17, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:54 AM IST

वैशालीःलालगंज विधानसभा सीट से लोजपा के वर्तमान विधायक राजकुमार साह ने शुक्रवार को अंतिम दिन अपना नॉमिनेशन किया. वहीं, लालगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सिलसिले में लोजपा उम्मीदवार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.

नामांकन दाखिल करते कांग्रेस प्रत्याशी पप्पू सिंह

'विकास के नाम पर मांगेंगे वोट'
मीडिया से बात करते हुए राजकुमार साह ने कहा कि 2015 में जब लालगंज के विधायक बने थे, तब से उन्होंने लालगंज क्षेत्र में विकास किया है. विकास को लेकर ही जनता के बीच जाएंगे और वोट मांगेंगे. 2015 में जब परिस्थिति विपरित थी तब भी जीत हासिल की और इस बार तो और ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेंगे.

नमांकन के लिए पहुंचे लालगंज विधायक राजकुमार साह

बता दें कि लालगंज विधानसभा सीट पर बाजेपी और एलजेपी आमने सामने चुनाव मैदान में है. लालगंज के लोजपा के प्रत्याशी सह वर्तमान विधायक राजकुमार साह ने दावा किया कि वह भारी मतों से जीतेंगे.

वर्तमान विधायक राजकुमार साह व अन्य

ये भी पढ़ेंःखुद को 'हनुमान' बताकर खेल गए चिराग, अब बीजेपी कैसे देगी जवाब?

कांग्रेस के पप्पू सिंह की राह नहीं आसान
वहीं, लालगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पप्पू सिंह के साथ नागालैंड के पूर्व राज्यपाल व पप्पू सिंह के चाचा निखिल कुमार भी मौजूद थे.

भतीजे के नमांकन के बाद बाहर निकलते नागालैंड के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार

बता दें कि लालगंज विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के खाते में चले जाने के बाद राजद के बागी उमीदवार ने भी यहां से अपना नामांकन दाखिल किया है. ऐसे में लालगंज विधानसभा क्षेत्र से कई दिग्गज उम्मीदवारों से कांग्रेस प्रत्याशी पप्पू सिंह का मुकाबला होना तय है.

कांग्रेस प्रत्याशी ने शुरू किया क्षेत्र का दौरा
बहरहाल लालगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह के नामांकन दाखिल करते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. पप्पू सिंह ने नामांकन के बाद लालगंज क्षेत्र की जनता से मिलने के लिए क्षेत्र के दौरा शुरू कर दिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि लालगंज से जीत किसकी होती है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details