वैशाली: बिहार के वैशाली में ज्लेलर्स से लूट (Lakhs looted from jewelers in Vaishali) की घटना सामने आई है. अपराधियों ने ज्वेलर्स से करीब पौने तीन लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों अपराधी हाजीपुर की तरफ भाग गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के महनार बिदुपुर मुख्य सड़क पर दिलावर पेट्रोल पंप के निकट बाइक से पटना जा रहे एक ज्वेलर्स को अपराधियों ने लूट लिया. नावानगर बाजार में स्थित सुधार ज्वेलरी के संचालक से 2 लाख 75 हजार की लूट हुई है. इस संदर्भ में सुधार ज्वेलर्स के दुकानदार रामनाथ कुमार ने बताया कि घर से पटना दुकान के सामान सहित परिवार के किसी सदस्य की बीमारी से संबंधित काम के लिए वह अकेले पटना जा रहे थे.
'जब दिलावरपुर पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा तो ब्लू कलर के अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक करके उनकी बाइक को रोक दिया. इसके बाद बाइक पर से दो युवक उतरे और उन पर पिस्तौल तान दी. एक ने बाइक की चाबी निकाली और डिक्की में रखा उनका बैग निकाल लिया. जिसमें, पौने तीन लाख रुपए के अलावा जरूरी कागजात थे.'- रामनाथ कुमार, पीड़ित दुकानदार
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों अपराधी हाजीपुर की तरफ भाग गए. वहीं, पेट्रोल पंप पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
'ज्वेलरी दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस की अलग-अलग टीम को अपराधियों की गिरफ्तारी में लगाया गया है. मामले में आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे.'- धनंजय पांडे, बिदुपुर थाना अध्यक्ष