वैशाली: हाजीपुर प्रखंड के सुभई गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षकों के साथ सुविधाओं की भी घोर कमी है. यहां एक आर्ट एंड क्राप्ट की शिक्षिका के सहारे 70 छात्राओं को तालीम दी जा रही है. यही नहीं स्कूल परिसर की बाउंड्री छोटी होने से यहां पढ़ने वाली छात्राओं को असुरक्षित महसूस होता है.
कई सब्जेक्ट्स के लिए नहीं हैं शिक्षक
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में हिंदी, साइंस, अंग्रेजी, मैथ, सामाजिक विज्ञान जैसे सब्जेक्ट्स के लिए शिक्षक नहीं हैं. जिससे यहां की छात्राएं इन सब्जेक्ट्स की पढ़ाई नहीं कर पा रही हैं. आठवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा स्वाति ने बताया कि आने वाली परीक्षा को लेकर हम सभी छात्राएं काफी डरी हुई हैं. छात्राओं ने मुख्यमंत्री और संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारी से इस समस्या को जल्द दूर करने की मांग की है.