वैशाली: मैंगलुरु से चलकर शनिवार को तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन हाजीपुर पहुंची. ये ट्रेन अपने निर्धारित समय से तकरीबन 7 घंटे 45 मिनट की देरी से पहुंची. ट्रेन के पहुंचने से पहले स्टेशन पर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई थी. इस दौरान डीएम व एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
मैंगलुरु से 1472 मजदूरों को लेकर हाजीपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - Quarantine Center
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि इस ट्रेन से लगभग 1472 प्रवासी मजदूर वैशाली पहुंचे. जिलेवार काउंटर के जरिये मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई.
दरअसल, ट्रेन के हाजीपुर जंक्शन पहुंचते ही प्रवासी मजदूरों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद सभी को खाने के पैकेट व पानी की बोतल दी गई. भोजन के बाद सभी प्रवासी मजदूरों को बसों से उनके गृह जिला भेजा गया. डीएम उदिता सिंह ने बताया कि इस ट्रेन से लगभग 1472 प्रवासी मजदूर वैशाली पहुंचे. जिलेवार काउंटर के जरिये मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई. डीएम ने बताया कि तकरीबन 95 बसों से सभी प्रवासी मजदूरों को रवाना किया जा रहा है. इस ट्रेन से वैशाली के 325 प्रवासी पहुंचे. जिन्हें जांच के बाद जिले के होम ब्लॉक में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में भेजा गया.
मजदूरों को रखा जायेगा क्वॉरेंटाइन में
डीएम ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों को 21 दिनों के लिये क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. इसके बाद जांच में नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें घर जाने की परमिशन दी जाएगी. बता दें कि ट्रेन के आगमन के बाद जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर मीडिया कर्मियों को जाने पर रोक लगा रखा था.