वैशाली:वैशाली के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र में मकान तोड़ते समय एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जाता है कि मजदूर एक पुराने घर को तोड़ने गया था. दीवार तोड़ रहा था तभी छज्जा टूटकर गिर पड़ा. उसके ऊपर दीवार गिर गयी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक नाम कमलेश कुमार सिंह है. वह हाजीपुर अद्दलवारी बारी का रहनेवाला था.
इसे भी पढ़ेंः Vaishali Crime News:महिला का दो युवकों से था प्रेम प्रसंग, दोनों ने मिलकर दुष्कर्म के बाद मार डाला
कैसे हुई दुर्घटनाः घटना के बारे में बताया गया कि कमलेश कुमार सिंह और तीन अन्य मजदूरों को लेकर ठेकेदार घर तोड़ने गया था. ठेके पर एक पुराने मकान को तोड़ा जा रहा था. छज्जे पर पैर रखकर कमलेश मकान तोड़ रहा था. तभी छज्जा टूट गया और उसके ऊपर का दीवाल भी टूटकर गिर पड़ी. दीवार के मलबे से कमलेश को बाहर निकालकर निजी वाहन द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
सेफ्टी का अभावः कमलेश के साथ काम कर रहे अन्य लोगों ने उसके घरवालों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद घर वाले सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में कमलेश के पिता शंभू प्रसाद सिंह ने बताया कि बगैर किसी सेफ्टी के दीवार तोड़ने के कारण घटना घटी है. ठेकेदार उन्हें ले गया था और बगैर सेफ्टी के दीवार पर चढ़ा दिया था. मृतक के साथ काम कर रहे एक अन्य मजदूर राजू कुमार ने बताया कि वह छज्जा टूट गया जिस पर वह खड़ा होकर दीवार तोड़ रहा था, और उनके ऊपर दीवार गिर जाने से हादसा हुआ.
"घर तोड़ने के दौरान दीवार टूट कर उसके ऊपर गिर पड़ा जिससे मौत हो गई. ठेकेदार बुला कर ले गया था. बिना सेफ्टी के घर तुड़वा रहा था"- शंभू कुमार सिंह, मृतक के पिता