बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: ललन सिंह राष्ट्रीय नेता नहीं!, INDIA के पोस्टर पर जदयू का बड़ा बयान.. - सोनपुर बाबा हरिहरनाथ

पटना जदयू कार्यालय में लगे पोस्टर का विवाद बढ़ने लगा है. भाजपा के बयान पर जदयू ने अपनी सफाई दी है. जदयू का मानना है कि पोस्टर में राष्ट्रीय नेताओं की तस्वीर लगाई है. अब सवाल है कि क्या ललन सिंह राष्ट्रीय नेता नहीं है? इसको लेकर जदयू प्रवक्ता ने बड़ा बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

इंडिया पोस्टर पर विवाद
इंडिया पोस्टर पर विवाद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 7:15 AM IST

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार

वैशालीः ' जीतेगा इंडिया, चक दे इंडिया' के पोस्टर पर सिसायत थमने नहीं रही है. NDA के नेता कह रहे हैं कि पोस्टर से तेजस्वी यादव और ललन सिंह को गायब कर दिया गया है. वहीं अब इसको लेकर जदयू ने अपनी सफाई दी है. जदयू का मानना है कि ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय नेता नहीं हैं. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बयान दिया है, इनके बयान से साफ है कि पोस्टर में सभी राष्ट्रीय नेता को जगह दिया गया है तो उसमें ललन सिंह क्या करेंगे?

यह भी पढ़ेंःINDIA Alliance के पोस्टर में तेजस्वी और ललन सिंह को नहीं मिली जगह, बवाल होने पर JDU ऑफिस से चंद मिनटों में हटा

'राष्ट्रीय नेताओं की लगी तस्वीर': दरअसल, गुरुवार की शाम जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार सोनपुर बाबा हरिहरनाथ प्रांगण में स्थित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने जो बयान दिया, इससे साफ हो गया है कि वे ललन सिंह को राष्ट्रीय नेता नहीं मानते हैं. उन्होंने पोस्टर में ललन सिंह के नहीं होने के जवाब में कहा कि पोस्टर पर राष्ट्रीय नेताओं की तस्वीर थी. उन्होंने कहा कि पोस्टर में हमारे राष्ट्रीय नेता नीतीश कुमार, लालू यादव की तस्वीर थी.

"आप पोस्टर को नहीं देखे उसमें सारे घटक दल के राष्ट्रीय नेताओं का फोटो था. अखिलेश यादव थे, ममता बनर्जी थी, सोनिया गांधी थी, उसमे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के के थे. हमारे नेता कौन है? क्या नीतीश कुमार और लालू जी का फोटो नहीं था? सीताराम येचूरी का फोटो नहीं था? ललन बाबू का बयान देखे हैं, उन्होंने तो कोई विरोध नहीं किया है."-नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता

'प्रोटोकॉल के अनुसार लगा पोस्टर': नीरज कुमार ने कहा कि कौन क्या बयान देता है यह महत्वपूर्ण नहीं है. 'इंडिया जीतेगा, चक दे इंडिया'. नीरज कुमार ने दावा किया कि गठबंधन के घटक दल में कोई अंतर विरोध नहीं है. पोस्टर को लेकर कहा कि बयान देने वाले लोगों को पोस्टर देखने की जरूरत है. घटक दल के राष्ट्रीय नेताओं का फोटो लगाया गया है. अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, सोनिया गांधी थी, मल्लिकार्जुन खड़के, नीतीश कुमार और लालू यादव की तस्वीर है. जो एक प्रोटोकॉल होता है उसके तहत है.

पटना में जदयू पोस्टरः बता दें कि बुधवार को पटना जदयू कार्यालय में एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें INDIA के तमान नेता की तस्वीर थी. हालांकि इसमें तेजस्वी यादव और ललन सिंह की तस्वीर गायब पाया गया. इसके बाद विपक्ष के नेता इसको लेकर बयानबाजी करने लगे. इसके बाद पोस्टर को आनन फानन में हटा लिया गया है. इसके बाद से यह भी बयान आने लगा कि क्या ललन सिंह राष्ट्रीय नेता नहीं है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details