वैशाली: अमित शाह के बिहार आगमन के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के आने-जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. उन्होंने बिहार की जनता को ठगा और छला है. 2024 में जनता उनको सबक सिखाएगी. वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने कहा संविधान को बदलने व आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है केंद्र सरकार. जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी.
वैशाली में होगा जन संवाद कार्यक्रम: वैशाली के महुआ स्थित एक निजी स्कूल के प्रांगण में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पहुंचे थे. जहां 26 अक्टूबर को पटना के वेटरनरी कॉलेज प्रांगण में भीम संवाद, जन संवाद कार्यक्रम का एक कार्यक्रम होना है. उन्होंने कहा कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश बहुत उम्मीद के साथ हमारे नेता नीतीश कुमार को देख रहा है. आपका संविधान खतरे में है. आपका विकास खतरे में है. भारत सरकार जो समाज विरोधी, आरक्षण विरोधी है, देश विरोधी है और विरोधी दलित विरोधी है उसको उखाड़ फेंकिए.
केंद्र कर रहा संविधान को बदलने के साजिश: वहीं अपने भाषण के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि संविधान को बदलने के साजिश, आरक्षण को खत्म करने की साजिश, जाति जनजाति पिछले वर्ग के लोगों को इसलिए हम लोगों ने भी संसद संवाद का आयोजन किया है. 26 तारीख अपने दलित भाइयों से उनको जागरूक करने के लिए कैसे सशक्त और मजबूत हो. उन्होंने कहा कि जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी करना है.