वैशाली:सम्राट अशोक और औरंगजेब की तुलना (Comparison Between Ashoka and Aurangzeb) करने वाले लेखक दया प्रकाश सिन्हा के खिलाफ प्रदर्शन (Protest Against Daya Prakash Sinha) का दौर जारी है. मंगलवार को जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) की अगुवाई में वैशाली में जेडीयू की ओर से सम्राट अशोक की शौर्य यात्रा (Shaurya Yatra of Emperor Ashoka) निकाली गई. यह यात्रा वैशाली से राजधानी पटना के कुम्हरार तक निकाली गई.
ये भी पढ़ें: सम्राट अशोक और औरंगजेब की तुलना पर सियासी घमासान, JDU की नाराजगी के बाद BJP ने लेखक पर दर्ज कराया FIR
इस यात्रा की शुरुआत करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विवादित टिप्पणी के विरोध में पुरस्कार वापसी और पुस्तक पर प्रतिबंध की मांग को लेकर वैशाली से कुम्हरार तक यात्रा निकाली गई है. उन्होंने कहा कि देश में अलग-अलग धाराओं के लोग रहते हैं. साजिश के तहत सम्राट अशोक को अपमानित करने का काम किया गया है. हमारे इतिहास में वास्तव में अशोक सम्राट महान हैं. उनको जो कलंकित करने की जो कोशिश की गई है, उसको नाकामयाब करेंगे.
सम्राट अशोक पर इस तरह की टिप्पणी करने वालों से पुरस्कार वापसी होना चाहिए. इस मामले में बीजेपी का भी हमें समर्थन प्राप्त है, फिर भी अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो आगे भी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी. हमारा ये आंदोलन आगे भी चलता रहेगा"-उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय बोर्ड